Move to Jagran APP

Free Ration: यूपी में सात नवंबर से बंटेगा मुफ्त राशन, स‍िर्फ इन लोगों को ही म‍िल सकेगा सरकार की योजना का लाभ

यूपी के हरदोई जिले में सात लाख 65 हजार 753 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें एक लाख 17 हजार 727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक और 6 लाख 48 हजार 25 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं। विभाग की ओर से अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा निशुल्क खाद्यान्न दिया जाता हैं। इनमें 17 किग्रा गेहूं और 18 किग्रा चावल शामिल हैं।

By avichal mishra Edited By: Vinay Saxena Updated: Tue, 05 Nov 2024 04:13 PM (IST)
Hero Image
उत्तर प्रदेश के मुख्‍यमंत्री योगी आद‍ित्‍यनाथ।- फाइल फोटो
जागरण संवाददाता, हरदोई। राशन कार्ड धारकों को सात नवंबर से राशन का निशुल्क वितरण किया जाएगा। विभाग की ओर से राशन वितरण के लिए सात से 15 नवंबर की तिथि निर्धारित की गई है। इससे जिले के सात लाख राशन कार्ड धारकों को लाभ मिलेगा।

जिले में सात लाख 65 हजार 753 राशन कार्ड धारक हैं। इनमें एक लाख 17 हजार 727 अंत्योदय राशन कार्ड धारक और 6 लाख 48 हजार 25 पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारक हैं। विभाग की ओर से अंत्योदय कार्ड धारकों को प्रति कार्ड 35 किग्रा निशुल्क खाद्यान्न दिया जाता हैं। इनमें 17 किग्रा गेहूं और 18 किग्रा चावल शामिल हैं।

वहीं, पात्र गृहस्थी राशन कार्ड धारकों को प्रति कार्ड पांच किलोग्राम राशन उपलब्ध दिया जाता है, जिसमें ढायी किलोग्राम चावल व ढ़ाई किलोग्राम चावल शामिल है। इस माह निशुल्क राशन का वितरण सात नवंबर से किया जाएगा।

ज‍िला पूर्ति‍ अधि‍कारी ने सभी कोटेदारों को द‍िए न‍िर्देश

जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि सभी कोटेदारों को राशन का नियमानुसार वितरण के निर्देश दिए गए है। इसके साथ ही पर्यवेक्षक व नोडल अधिकारियों को वितरण की मॉनि‍टरिंग के निर्देश दिए गए है, ताकि राशन कार्ड धारकों को पूर्ण राशन मिल सके।

8, 15, 22 व 29 नवंबर को किया जाएगा ग्राम चौपाल का आयोजन

ग्राम चौपालों में जनसमस्याओं को उजागर किया जाएगा और उनकी समस्याओं को सुनकर संबंधित अधिकारियों के द्वारा उनका निस्तारण कराया जाएगा। सीडीओ सौम्या गुरुरानी ने बताया कि उनके द्वारा आठ नवंबर को ब्लाक भरखनी के ग्राम सहजनपुर, 15 को ब्लाक बेहंदर के ग्राम चांदाबैजा में, 22 को ब्लाक सांडी के ग्राम जजवासी तथा 29 नवंबर को ब्लाक हरपालपुर के ग्राम खम्हरिया में आयोजित ग्राम चौपाल में प्रतिभाग कर जनसमस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

इसके अतिरिक्त जिला विकास अधिकारी द्वारा आठ नवंबर को ब्लाक कछौना के ग्राम ज्ञानपुर में, 15 को ब्लाक माधौगंज के ग्राम बाबटमऊ में, 22 को ब्लाक संडीला के ग्राम गदौरा में व 29 नवंबर को ब्लाक शाहाबाद के ग्राम बिरौरी में, पीडी द्वारा आठ नवंबर को ब्लाक टड़ियावां के ग्राम गढ़ी, 15 को ब्लाक भरावन के ग्राम गोड़वा, 22 को ब्लाक मल्लावां के ग्राम सुमेरपुर तथा 29 नवंबर को ब्लाक टोडरपुर के ग्राम टुमुर्की में और उपायुक्त श्रम रोजगार द्वारा आठ नवंबर को ब्लाक हरियावां के ग्राम मवैया, 15 को ब्लाक पिहानी के ग्राम अम्बारी, 22 को ब्लाक सुरसा के फतियापुर एवं 29 नवंबर को ब्लाक कोथावां के ग्राम उमरारी में आयोजित ग्राम चौपाल में उपस्थित रहकर जनसमस्याओं का निस्तारण कराया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'Hello पुलिस जल्दी आओ, मेरे ढाई सौ ग्राम आलू चोरी हो गए', सायरन बजाते हुए पहुंची गाड़ी- शराबी बोला; सवाल शराब का नहीं...

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।