Move to Jagran APP

ऐसे नरपिशाच समाज के लिए…, बच्ची से दुष्कर्म मामले में फांसी की सजा सुनाते हुए जज ने कही ये बात

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले की कोर्ट ने एक बच्ची से दुष्कर्म के मामले में दोषी को फांसी की सजा सुनाई है। कोर्ट ने सजा सुनाते हुए कहा कि ऐसे नरपिशाच समाज के लिए घातक हैं। बता दें कि मामला सांडी थाना क्षेत्र के अमरौखा गांव का है यहां चार वर्ष पहले एक तीन वर्षीय बच्ची के साथ उसके मामा ने ही दुष्कर्म किया था।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Mon, 05 Aug 2024 04:22 PM (IST)
Hero Image
बच्ची से दुष्कर्म के मामले में हुई फांसी की सजा।
जागरण संवाददाता, हरदोई। सांडी थाना क्षेत्र के अमरौखा गांव में चार वर्ष पहले तीन वर्ष की बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अदालत ने सुनवाई कर आरोपी को फांसी की सजा सुनाई है।

बच्ची के साथ उसके रिश्तेदार ने दुष्कर्म किया था। बच्ची लखनऊ में भर्ती रही और उसकी हालत यह हो गई कि पेशाब और शौच के रास्ते एक हो गए। पेट में पाइप डालकर चिकित्सकों ने दोनों रास्ते अलग बनाए।

बच्ची से दुष्कर्म का मामला अपर जिला जज 14 की अदालत में चल रहा था। सुनवाई पूरी हो चुकी है और सोमवार को उसको फैसला सुनाया गया। अदालत ने अपना फैसला सुनाते हुए कहा कि ऐसे नरपिशाच समाज के लिए घातक हैं।

यह भी पढ़ें: 'सीएम ने सिर्फ यादवों और मुसलमानों का नाम क्यों लिया?', यूपी के सियासी भूचाल पर अखिलेश ने योगी को घेरा

यह भी पढ़ें: Azam Khan News: आजम खां के हमसफर रिसोर्ट केस की सुनवाई शुरू; गवाही देने आएंगे अलीगढ़ के तहसीलदार

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।