नहीं सुलझ पाई शिक्षक के अपहरण की गुत्थी, घर आया था फिरौती का फोन, फिर क्यों अदालत में कहा- घर से नशे में…
UP Crime News सांडी के मुहल्ला नवाबगंज के रहने वाले शिक्षक हर्षित शर्मा ने सोमवार को अपहरण का आरोप लगाया था। उनके घर पर फिरौती का फोन भी आया था बाद में अगले दिन वह लाहौरीपुरवा के पास मिल गए थे। बुधवार तक पुलिस इस मामले की जांच करती रही और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में भी लिया था हालांकि...
जागरण संवाददाता, हरदोई। UP Crime News: सांडी में शिक्षक के कथित अपहरण का पटाक्षेप हो गया है। उनका कहना था कि अपहरण नहीं हुआ, वह खुद नशे में चले गए थे और रात में खेत में ही पड़े रहे। पुलिस ने इसे सच मानते हुए मामले में अंतिम रिपोर्ट लगा दी है, लेकिन अपहरण कर फिरौती का फोन किसने किया था। शिक्षक का फोन कहां है यह सब राज ही बन गया है। फिलहाल पुलिस ने इस मामले को खत्म कर दिया है।
सांडी के मुहल्ला नवाबगंज के रहने वाले शिक्षक हर्षित शर्मा ने सोमवार को अपहरण का आरोप लगाया था। उनके घर पर फिरौती का फोन भी आया था, बाद में अगले दिन वह लाहौरीपुरवा के पास मिल गए थे। बुधवार तक पुलिस इस मामले की जांच करती रही और कुछ अन्य लोगों को हिरासत में भी लिया था, हालांकि शिक्षक के अदालत में बयान कराने के बाद इस मामले को खत्म कर दिया है।
पुलिस ने खत्म किया मामला
थाना प्रभारी छोटेलाल ने बताया कि हर्षित नशे में खुद खेतों की तरफ चले गए थे, बाद में वहीं पड़े रहे और फिर लौट आए, उनका अपहरण नहीं हुआ था और शिक्षक को छोड़कर मामले को खत्म कर दिया गया है, लेकिन सबसे खास बात कि पुलिस ने मामला खत्म कर दिया है, पर फिरौती के लिए अपहरण किसने किया था। फोन कहां गया और इसके पीछे साजिश क्या थी, इन सवालों का कोई जवाब नहीं दे पा रहा है।यह भी पढ़ें-
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।