यूपी के इस जिले में जल्द शुरू होगी भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया, डीएम ने जारी किए दिशानिर्देश
आवास विकास की नई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। डीएम एमपी सिंह ने आवास विकास परिषद व स्टांप विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आवास विकास की नई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान शासनादेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। नई परियोजना के लिए अधिसूचित गाटों की भूमि के बैनामों पर रोक लगाई जाए।
जागरण संवाददाता, हरदोई। आवास विकास की नई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी। डीएम एमपी सिंह ने आवास विकास परिषद व स्टांप विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि आवास विकास की नई परियोजना के लिए भूमि अधिग्रहण के दौरान शासनादेशों का पूर्ण अनुपालन सुनिश्चित कराया जाए। नई परियोजना के लिए अधिसूचित गाटों की भूमि के बैनामों पर रोक लगाई जाए।
वर्ष 2008 में यहां शहर में आवास विकास परिषद की ओर से प्रस्तावित की गई सरकुलर रोड भूमि विकास एवं गृहस्थान योजना को सूबे की राज्यपाल ने जनवरी 2023 में स्वीकृति दे दी थी, बेहटाचांद, नानकगंज ग्रंट व नघेटा की बाहर नगर पालिका की लगभग 38 हेक्टेयर भूमि पर नई आवास विकास कालोनी विकसित की जानी है।
राज्यपाल की स्वीकृति के बाद हो चुका है गजट का प्रकाशन
राज्यपाल की स्वीकृति के बाद अप्रैल 2023 में इसका गजट प्रकाशन भी कराया जा चुका है। जल्द ही संबंधित भूमियों का अधिग्रहण भी शुरू कराए जाने की तैयारी है। कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए डीएम एमपी सिंह ने कहा कि भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शासनादेशों के अनुरूप व पारदर्शी ढंग से पूर्ण की जाए। रजिस्ट्री, स्टांप विभाग के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि परिषद द्वारा अधिसूचित किए गए गाटा नंबरों की भूमि का क्रय विक्रय न हो।बैठक में एडीएम प्रियंका सिंह, आवास विकास परिषद के अधिशासी अभियंता नागेंद्र कुमार, सहायक अभियंता आरएस राम व जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे।इसे भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में अब 40 से अधिक स्पीड में नहीं चला सकेंगे वाहन, ट्रैफिक विभाग ने जारी किया आदेश