गर्मी में मारे-मारे फिर रहे यात्री, परिवहन निगम के दावों से उलट है हकीकत; आखिर कहां गायब हैं सभी बसें?
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान 25 मई को है। इसे लेकर हरदोई डिपो की 53 रोडवेज बसें चुनावी ड्यूटी में भेजी गई है। इन बसों के माध्यम से विभिन्न जनपदों से पुलिस फोर्स मतदान स्थलों पर भेजा जाएगा। बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों को समय से रोडवेज बस नहीं मिल रही हैं।
जागरण संवाददाता, हरदोई। लोकसभा चुनाव के छठे चरण में उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर मतदान 25 मई को है। इसे लेकर हरदोई डिपो की 53 रोडवेज बसें चुनावी ड्यूटी में भेजी गई है। इन बसों के माध्यम से विभिन्न जनपदों से पुलिस फोर्स मतदान स्थलों पर भेजा जाएगा। बसों की कमी के चलते यात्रियों को परेशानी हो रही है। यात्रियों को समय से रोडवेज बस नहीं मिल रही है, जिससे वह डग्गामार वाहनों के भरोसे हैं।
हरदोई डिपो के बेडे में 148 रोडवेज बसें शामिल हैं। इन बसों में से 53 रोडवेज बसों को चुनावी ड्यूटी में भेजा गया है। चुनावी ड्यूटी में गई रोडवेज बसों के चलते बसों की संख्या काफी कम हो गई है। परिवहन निगम ने रोडवेज बसों की कमी को पूरा करने के लिए बसों के फेरे बढ़ाने का दावा किया है, लेकिन हकीकत में बसों की कमी का खामियाजा यात्रियों को भुगतना पड़ रहा है।यात्री रामकिशोर ने बताया कि लखनऊ जाने के लिए एक घंटे से बस अड्डे पर बैठे हैं, लेकिन उन्हें बस नहीं मिल सकी है। यात्री अमित सिंह ने बताया कि कानपुर जाना है, लेकिन बस नहीं है। आधा घंटा से अधिक समय हो गया है। गर्मी के चलते परेशान भी हो गए हैं। सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक हाकिम सिंह ने बताया कि रोडवेज बसों की कमी को पूरा करने के लिए बसों के फेरे बढ़ा गए हैं। बसें चुनावी ड्यूटी में भेजी गई है। बसों के वापस आने के बाद स्थिति सामान्य हो जाएगी।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।