Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

UP News: प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना में 535 गांवों को मिलेगा लाभ, विकास के लिए होगा 20 लाख रुपये का आवंटन

हरदोई जिले के 535 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत किया जा चुका है। हर गांव के विकास के लिए 20 लाख रुपये का आवंटन किया जाएगा। जागरण प्रश्न पहर में समाज कल्याण अधिकारी विकास शैलेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। पेश हैं समाज कल्याण से जुड़े कुछ प्रश्न और उनके उत्तर .. .

By sushant singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Thu, 22 Aug 2024 03:44 PM (IST)
Hero Image
जिला समाज कल्याण अधिकारी शैलेंद्र कुमार। जागरण

जागरण संवाददाता, हरदोई। अनुसूचित जाति वित्त विकास निगम अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के आर्थिक एवं सामाजिक उत्थान के लिए योजनाएं संचालित करता है। निगम की ओर से प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना का संचालन किया जा रहा है। योजना के अंतर्गत जिले के 535 अनुसूचित जाति बाहुल्य गांवों का चयन प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत किया जा चुका है।

इन गांवों की कार्ययोजना बनाई जा रही है, 80 गांवों की कार्ययोजना प्राप्त हो चुकी है। एक माह में समस्त गांवों की कार्ययोजना बना कर शासन को प्रेषित कर दी जाएगी। हर गांव के विकास के लिए 20 लाख रुपये का आवंटन किया जाएगा।

विभाग की ओर से अनुसूचित जाति के परिवारों को समूह बनाकर स्वरोजगार करने पर विभाग की ओर से सब्सिडी उपलब्ध करवाई जाती है। विभागीय 530 दुकानों को अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों को स्वरोजगार के लिए आवंटित किया गया है। जागरण प्रश्न पहर में समाज कल्याण अधिकारी विकास शैलेंद्र कुमार ने यह जानकारी दी। विभागीय योजनाओं के बारे में बताते हुए फोन पर सवालों का जवाब भी दिया। पेश हैं कि कुछ प्रश्न और उनके उत्तर

बिलग्राम विकास खंड में समाज कल्याण की बनी दुकानों को आवंटी किराए पर उठाए हुए हैं। कोई कार्रवाई नहीं की जाती - पंकज सिंह बिलग्राम

सत्यापन करवाया जाएगा, अगर आवंटी व्यवसाय नहीं कर रहा है तो आवंटन निरस्त कर पात्रों को दुकान उपलब्ध करवाएंगे।

समाज कल्याण की दुकान के आवंटी की मृत्यु हो गई है तो क्या आवंटन निरस्त होगा। - रजनीश कुमार हरदोई

निश्चित ही आवंटन समाप्त हो जाएगा। पात्र होने की दशा में उसके उत्तराधिकारियों को प्राथमिकता से दुकानों का आवंटन होगा, उसके बाद अन्य पात्रों को।

दो वर्ष हो गए हैं, पेंशन नहीं आ रही क्या करें। - अशोक कुमार मिश्रा मल्लावां

आधार प्रमाणीकरण करवाएं, बैंक जाकर एनपीसीआई (नेशनल पेमेंट कार्पोरेशन आफ इंडिया) करवाएं पेंशन आने लगेगी। फिर भी न आए तो कार्यालय में संपर्क करें।

अनुसूचित जाति का गरीब व्यक्ति हूं, स्वरोजगार के लिए विभाग से क्या सहायता मिलेगी - रिंकू सैदपुर

कम से कम दस लोगों का समूह बनाएं, क्या व्यवसाय करेंगे प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करवा कर विभागीय कार्यालय में सम्पर्क करें।

अनुसूचित जाति के उत्थान के लिए निगम एनजीओ की सहायता से भी कार्य करवाता है - दुर्गेश सिंह चौहान परसोला

नहीं अनुसूचित जाति विकास निगम अपने स्तर से ही कार्य करता है, एनजीओ के माध्यम से नहीं

हरदोई में विभागीय छात्रावास जर्जर हो गए हैं, जलभराव रहता है। - पीडी गुप्ता कछौना

नियमित रूप से मरम्मत एवं अन्य कार्य करवाए जाते हैं। पुन: सर्वे करवाएंगे अगर कोई कमी मिलती है तो उसे सही करवाया जाएगा।

ये भी पढ़ें - 

PM Awas Yojana: पांच वर्ष के लिए बढ़ी प्रधानमंत्री आवास योजना, अब मोटरसाइकिल होने पर भी मिलेगा लाभ

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर