Hardoi News: भतीजे ने फावड़े से गला काटकर की ताऊ की हत्या, जमीन की विवाद को लेकर छह साल से धधक रही थी आग
मामला लालपुर घेरवा गांव का है। यहां छह साल से जमीन को लेकर चल रहे विवाद को लेकर एक बार फिर बहस शुरू हुई तो एक शख्स को जान गंवानी पड़ी। शराब के नशे में धुत्त भतीजे ने रात में लेटे हुए ताऊ पर फावड़े से प्रहार कर दिया। गला काटकर हत्या करने के बाद भाग निकला। पुलिस ने उसे कत्ल में इस्तेमाल हथियार के साथ दबोच लिया।
By Jagran NewsEdited By: Pragati ChandUpdated: Thu, 12 Oct 2023 01:29 PM (IST)
जागरण संवाददाता, हरदोई। अतरौली थानाक्षेत्र के लालपुर घेरवा गांव में आबादी की जमीन पर कब्जेदारी को लेकर छह वर्षों से चल रहे विवाद में बुधवार रात चाचा व ताऊ के बीच कहासुनी हो गई। इसको लेकर कई घंटे तक चली बहस के बाद भतीजे ने शराब के नशे में घर के बाहर तख्त पर लेटे ताऊ की फावड़े से गला काटकर हत्या कर दी। पुलिस ने बहू की सूचना पर मुकदमा दर्ज करते हुए हत्यारोपी को रक्तरंजित हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है।
यह है पूरा मामला
थानाक्षेत्र के लालपुर घेरवा निवासी उमाशंकर (55 वर्ष) तीन भाई रामशंकर व मुन्ना हैं। ग्रामीणों के मुताबिक छह वर्षों से उमाशंकर के घर के बगल में पड़ी आबादी की भूमि को लेकर मुन्ना के बीच खुन्नस चल रही थी। जिसको लेकर आय दिन कहासुनी हुआ करती थी। उमाशंकर की बेटी मीना ने बताया बुधवार दोपहर में चाचा का लड़का मिथुन शराब के नशे में गाली गलौज कर रहा था, जिसका विरोध उमाशंकर ने किया था। रात करीब 8:30 बजे उमाशंकर खाना खाकर भाई प्रदीप के घर के बाहर दरवाजे पर लेटे हुए थे और बेटी पानी लेकर घर से बाहर आ रही थी। उसी समय चाचा मुन्ना का लड़का मिथुन (25 वर्ष) शराब के नशे में फावड़ा से उमाशंकर का गला काट दिया। दौड़ाने पर फत्तेपुर गांव की तरफ भाग गया।
घटना के बाद परिवार में मचा कोहराम
घटना के बाद परिवार में चीख-पुकार मच गई। पत्नी उषा, बहू संजू, रूबी, गोल्डी का रो- रोकर बुरा हाल है। मृतक के दो पुत्र दीपू व बाबूलाल बंगलौर में मजदूरी करते हैं। छोटा पुत्र प्रदीप का लखनऊ में इलाज चल रहा है। देर रात मौके पर पहुंचे एएसपी नृपेंद्र कुमार, सीओ संडीला वंदना, अतरौली थाना प्रभारी धीरज शुक्ला ने स्वजनों से पूछताछ करते हुए बहू संजू की सूचना पर हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी ने बताया हत्यारोपी मिथुन को आला कतल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया है।यह भी पढ़ें, UP News: कमीशनखोरी से की शुरुआत और खड़ा कर दिया ‘साम्राज्य’, लेकिन नहीं गई हेराफेरी की आदत, जब पाप का घड़ा भरा तो…
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।