Move to Jagran APP

हरदोई में नौ पुलिसकर्मी निलंबित: रात में कोतवाली में घूमते रहे SP, किसी को नहीं लगी भनक; अंदर के नजारे ने चौंकाया

हरदोई में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने ड्यूटी में लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करते हुए चार इंस्पेक्टर तीन उपनिरीक्षकों समेत नौ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। मल्लावां के राघौपुर चौकी में अश्लील वीडियो प्रसारित होने पर चौकी प्रभारी और कोतवाल को भी निलंबित किया गया। शाहाबाद कोतवाली और पुलिस लाइन में भी लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों को निलंबन का सामना करना पड़ा है।

By sandeep kumar pandey Edited By: Aysha Sheikh Updated: Tue, 05 Nov 2024 08:02 PM (IST)
Hero Image
सोमवार की रात चेकिंग के दौरान जानकारी लेते एसपी नीरज कुमार जादौन। फोटो पुलिस मीडिया सेल
जागरण संवाददाता, हरदोई। पुलिस अधीक्षक का सख्त संदेश कायदे में रहेंगे तो ही फायदे में रहेंगे, साफ नजर आ रहा है। ड्यूटी में लापरवाही या मनमानी पर दिए गए इस संदेश की कड़ी में पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई कर चार इंस्पेक्टर, तीन उपनिरीक्षक समेत नौ पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया। वैसे तो कार्यभार ग्रहण करने के बाद से ही पुलिस विभाग में खलबली मची थी, लेकिन राघौपुर चौकी में अश्लील वीडियो प्रसारित होने पर मल्लावां कोतवाल के साथ चौकी प्रभारी को भी निलंबित कर दिया है।

वहीं शाहाबाद कोतवाली में ड्यूटी पर लापरवाही बरतने में हेड कांस्टेबल और एक सिपाही को निलंबित किया गया तो पुलिस लाइन में तैनाती के बाद भी बिना बताए गायब होने पर तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा को निलंबित कर पांच के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई की है। एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि अच्छा काम करने वालों की सराहना होगी, लेकिन लापरवाही को किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं किया जाएगा।

मल्लावां के कोतवाल और राघौपुर चौकी प्रभारी निलंबित

राघौपुर चौकी के बाथरूम में रंगरेलियां मनाते युवक का वीडियो प्रसारित होने के मामले में पुलिस की छवि धूमिल होने और लापरवाही मानते हुए एसपी नीरज कुमार जादौन ने कोतवाल और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया है। मामले की जांच एएसपी पश्चिमी को सौंप कर सात दिन में आख्या मांगी है।

मल्लावां कोतवाली की राघौपुर चौकी परिसर के खुले बाथरूम के अंदर महिला के साथ रंगरेलियां मनाते हुए युवक का वीडियो इंटरनेट मीडिया पर प्रसारित हो गया था। इससे पुलिस की छवि धूमिल हो रही थी। एएसपी पूर्वी नृपेंद्र ने मामले की जांच कराई। जांच में वीडियो राघौपुर चौकी के बाथरूम का निकला।

आख्या के आधार पर एसपी ने मल्लावां के कोतवाल अनिल सैनी, राघौपुर चौकी प्रभारी संजय राय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। इस संबंध में एएसपी पश्चिम मार्तंड प्रकाश सिंह को जांच कर सात दिन में आख्या प्रेषित करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं मल्लावां कोतवाल के स्थान पर कासिमपुर के प्रभारी अनिल कुमार सिंह को मल्लावां की जिम्मेदारी सौंपी है।

कोतवाली पहुंच गए एसपी, पुलिस कर्मियों को नहीं लगी भनक

पुलिस अधीक्षक सोमवार की रात शाहाबाद कोतवाली के कार्यालय के अंदर घूमते रहे और किसी को भनक तक नहीं लगी। संतरी कुछ लोगों के साथ बातों में मशगूल था, वायरलेस सेट पर तैनात हेड कांस्टेबल अपने स्थान पर होमगार्ड को बैठाकर गायब था। एसपी ने दोनों को निलंबित कर कोतवाल के खिलाफ भी जांच का आदेश दिया है।

एसपी नीरज कुमार जादौन सोमवार की रात निरीक्षण पर निकले थे।  पिहानी का निरीक्षण कर करीब 12 बजे रात को वह शाहाबाद कोतवाली पहुंच गए। एसपी ने बताया कि कोतवाली के गेट पर जिस संतरी सिपाही गोविंद प्रजापति की ड्यूटी थी, वह पीछे एक स्थान पर कुछ लोगों से बातों में मशगूल था। वह कार्यालय के अंदर पहुंच गए, लेकिन संतरी को भनक तक नहीं लगी।

कार्यालय में हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को वायरलेस सेट पर मौजूद होना चाहिए था, लेकिन वह अपनी जिम्मेदारी होमगार्ड के एक जवान को सौंपकर गायब थे। एसपी ने बताया कि अन्य पुलिस कर्मी अपनी-अपनी ड्यूटी पर गए थे, लेकिन इसमें कोतवाल निर्भय कुमार सिंह की भी लापरवाही सामने आई, जिस पर सिपाही गोविंद प्रजापति और हेड कांस्टेबल प्रमोद कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर कोतवाल की भी जांच का आदेश दिया गया है।

पुलिस लाइन से गायब मिले तीन इंस्पेक्टर और दो दारोगा पर गिरी गाज

पुलिस लाइन से मनमानी तरीके से गायब रहने वाले भी एसपी की पकड़ में आ गए। पुलिस अधीक्षक ने सोमवार रात लाइन में गणना कराई तो बिना बताए तीन इंस्पेक्टरों में कोई जौनपुर, कोई लखनऊ और बरेली मिला, दो दारोगा भी मुख्यालय से बाहर मिले। एसपी ने पांचों को निलंबित कर दिया है। वहीं लाइन में न मौजूद होकर शहर में होने पर दो इंस्पेक्टर और तीन दारोगा की जांच का आदेश दिया है।  पुलिस लाइन में तैनात कर्मचारियों की अलग-अलग ड्यूटी लगती है।

एसपी नीरज कुमार जादौन ने बताया कि लाइन में तैनात पुलिस कर्मियों को वहीं पर रहना चाहिए और बिना अनुमति के कोई मुख्यालय तो छोड़ ही नहीं सकता है, लेकिन लाइन में पुलिस कर्मियों की मनमानी जारी थी और सोमवार की रात अचानक गणना में वह सामने आ गई, जिसमें इंस्पेक्टर रमेश चंद्र पांडेय, बाल कृष्ण मिश्र, राकेश कुमार व दारोगा प्रेमपाल व रामराज मुख्यालय से बाहर मिले।

कोई लखनऊ में था तो कोई जौनपुर। एसपी ने बताया कि यह मनमानी है और उस पर तीनों इंस्पेक्टर और दोनों दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। वहीं इंस्पेक्टर आशुतोष सिंह, सुजीत सिंह व दारोगा असगर अली, सभानाथ व संदीप तिवारी भी लाइन में नहीं मिले थे। पता चला कि वह शहर में ही कुछ सामान लेने गए थे और तुरंत आ भी गए, लेकिन उनकी भी जांच कराई जा रही है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।