UP News: वृद्धावस्था पेंशन से वंचित बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर, समाज कल्याण मंत्री के एक आदेश से खिले हजारों चेहरे
Old Age Pension उत्तर प्रदेश में वृद्धावस्था पेंशन से वंचित 7000 से अधिक बुजुर्गों के लिए राहत की खबर है। समाज कल्याण मंत्री ने राशन कार्ड के डेटा से वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं। इस पहल से उन बुजुर्गों को लाभ मिलेगा जिनकी केवाईसी नहीं हो पाई थी और उन्हें लंबे समय से पेंशन नहीं मिल पा रही थी।
जागरण संवाददाता, हरदोई। Old Age Pension: सत्यापन न हो पाने के कारण वृद्धावस्था पेंशन से वंचित जनपद के सात हजार से अधिक बुजुर्गों के लिए राहत भरी खबर है। समाज कल्याण मंत्री ने राशन कार्ड का डाटा लेकर, वृद्धावस्था पेंशन लाभार्थियों की केवाईसी करने के निर्देश दिए हैं।
वृद्धावस्था पेंशन योजना की समीक्षा की
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के युवाओं के लिए खुशखबरी: सरकार ने शुरू की समूह ग पदों की भर्ती प्रक्रिया, इन विभागों में नौकरियां
कहा कि अधिकांश बुजुर्गों का नाम राशन कार्ड सूची में होगा। खाद्य आपूर्ति विभाग की वेबसाइट से राशन कार्ड का डाटा लेकर उससे इन सभी बुजुर्गों की केवाईसी कर दी जाए।
वेबसाइट से राशन कार्ड का डाटा लेकर केवाईसी करें
हर पात्र वृद्ध को पेंशन योजना का लाभ दिलाया जाए
128057 पेंशन लाभार्थियों की हो चुकी केवाईसी
यह भी पढ़ें- Weather Update: उत्तरकाशी-रुद्रप्रयाग, चमोली जनपदों में आज भारी बारिश के आसार, देहरादून में राहत
जिला समाज कल्याण अधिकारी रमाकांत पटेल ने बताया जनपद में 128057 पेंशन लाभार्थियों की केवाईसी हो चुकी है। इन सभी पेंशन लाभार्थियों को पेंशन जारी की जा चुकी है। 7433 पेंशन लाभार्थियों की केवाईसी न होने के कारण पेंशन नहीं जारी की जा सकी थी। हालांकि अब जल्द से जल्द केवाईसी करवा कर सभी पेंशन लाभार्थियों को पेंशन दिलाया जाना सुनिश्चित किया जाएगा।