Move to Jagran APP

बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

हरदोई शहर के सराय थोक पश्चिमी में स्थित बाबा बैजनाथ धाम पर बाबा बर्फानी के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 16 Aug 2019 06:35 AM (IST)
Hero Image
बाबा बर्फानी के दर्शन को उमड़ा भक्तों का सैलाब

हरदोई : शहर के सराय थोक पश्चिमी में स्थित बाबा बैजनाथ धाम पर बाबा बर्फानी के दर्शन को भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। इस दौरान लखनऊ से आए कलाकारों ने मनमोहक झाकियां प्रस्तुत कर सभी का दिल जीत लिया। बारिश के बाद भी भक्तों का जोश कम नहीं हुआ और सभी बम-बम भोले के जयकारे लगाते रहे। सराय थोक पश्चिमी में स्थित बाबा बैजनाथ धाम में पिछले चार वर्षों से लगातार बर्फ से बाबा बर्फानी का शिवलिग बना रहे हैं। मंगलवार को श्रद्धालुओं ने 101 बर्फ की सिल्लियों से 13 फुट ऊंचा शिवलिग बनाया और उसके चारों ओर बर्फ की सिल्लियां लगाई। जिस पर भक्तगण परिक्रमा कर बाबा बर्फानी के जयकारे लगा रहे थे। वहीं कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए लखनऊ से कलाकारों को बुलाया गया था। कलाकारों ने शिव भस्म आरती और राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की। जिसने सभी का मनमोह लिया। झांकी को देखकर सभी श्रद्धालु कलाकारों के साथ झूमने लगे। वहीं बारिश ने भक्तों के जोश को कम नहीं होने दिया और भक्त ओम नम: शिवाय के साथ ही बम-बम भोले के जयकारे लगाते रहे। भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से सचिन गुप्ता, सत्यम गुप्ता, सोनू, शुभम गुप्ता, कल्लू, सूरज, छोटू मिश्रा, छोटू सिंह, कुलदीप गुप्ता, कुलदीपक गुप्ता, रामरूप गुप्ता के साथ ही सैकड़ों भक्त जन मौजूद रहे।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।