Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

यूपी में घर-घर लगेंगे Smart Meter, रिचार्ज खत्म होते ही कट जाएगी बिजली; बदल जाएगा बिलिंग सिस्टम भी

हरदोई में पुराने मीटरों की जगह नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। रिचार्ज टैरिफ खत्म होते ही बिजली आपूर्ति अपने आप कट जाएगी। इस अभियान से निर्बाध बिजली आपूर्ति होगी और बकाया वसूली में लगने वाले संसाधनों की बचत होगी। अभियान के अंतर्गत कार्पोरेशन निर्बाध विद्युत आपूर्ति की ओर और आगे बढ़ेगा वहीं बकाया वसूली में लगने वाले संसाधनों एवं श्रम की बचत होगी।

By sushant singh Edited By: Aysha Sheikh Updated: Wed, 04 Sep 2024 03:53 PM (IST)
Hero Image
विकास भवन के दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग में स्मार्ट मीटर लगा कर शुरू किया गया अभियान। जागरण

जागरण संवाददाता, हरदोई। विद्युत उपभोक्ताओं के घरों में लगे पुराने मीटरों के स्थान पर नए प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाने के अभियान का शुभारंभ हो गया है। लगाए जा रहे स्मार्ट मीटर में रिचार्ज टैरिफ समाप्त होते ही विद्युत आपूर्ति स्वत: कट जाएगी। विभागीय जिम्मेदारों ने बताया अभियान के अंतर्गत कार्पोरेशन निर्बाध विद्युत आपूर्ति की ओर और आगे बढ़ेगा वहीं बकाया वसूली में लगने वाले संसाधनों एवं श्रम की बचत होगी।

अधिशासी अभियंता सूर्य कुमार के नेतृत्व में विद्युत विभाग के जिम्मेदार विकास भवन पहुंचे। मुख्य विकास अधिकारी सौम्या गुरुरानी से वार्ता के बाद विभागीय टीम ने वैदिक मंत्रोच्चारण,पूजन के साथ दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग के पुराने मीटर को हटा कर स्मार्ट मीटर लगा कर अभियान का शुभारंभ किया। अभियान के अंतर्गत विकास भवन के सभी विभागों में स्मार्ट मीटर लगाए गए।

अधिशासी अभियंता ने बताया सरकारी कार्यालयों को विद्युत बकाया सहित अन्य व्यय वर्ष में जारी होने वाले बजट में मिलते हैं, ऐसे में सरकारी कार्यालयों में पोस्ट पैड मीटर लगाए गए हैं। वहीं अन्य उपभोक्ताओं के घरों में प्रीपेड मीटर लगाए जाएंगे। इस अवसर पर उपखंड अधिकारी आकाश शर्मा, अवर अभियंता परमानंद, गोमती स्मार्ट मीटरिंग के वैभव कुमार, राकेश शर्मा आदि उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें - 

UP News: कॉलेज में नमाज, तिलक-कलावे को लेकर घमासान, हिंदू छात्रों ने मुस्लिम संचालक पर लगाया आरोप

आपके शहर की तथ्यपूर्ण खबरें अब आपके मोबाइल पर