खास खबर : नगर पंचायत पाली के वार्डों का होगा परिसीमन
हरदोई : नगर पंचायत पाली के वार्डों का नए सिरे से गठन होगा। यह सब नगर पंचायत के सीमा विस्तार को हरी झंडी मिलने के बाद होने जा रहा है। वार्डों का परिसीमन निर्वाचन के प्रयोजन के उद्देश्य से होगा। नगरीय निकाय विभाग की ओर से वर्ष 2011 की जनसंख्या को वार्डों के परिसीमन का आधार बनाया गया है।
नगर पंचायत पाली में अभी तक 13 वार्ड हैं। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार पाली की आबादी करीब 18544 थी। नगरीय निकाय विभाग ने नगर पंचायत पाली के सीमा विस्तार को हरी झंडी दे दी है। सीमा विस्तार होने से अब इसमें 09 गांव और शामिल हो गए हैं। इन गांवों के शामिल होने से सीमा विस्तार के साथ ही आबादी का प्रतिनिधित्व भी बढ़ा है।
जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि सीमा विस्तार के बाद नगर पंचायत में शामिल गांवों और मुहल्लों को विकास में समानता और प्रतिनिधित्व दिलाने के लिए वार्डों का नए सिरे से परिसीमन होगा। इसके लिए उन्होंने अपनी अध्यक्षता में समिति का गठन किया है। समिति में स्थानीय निकाय की प्रभारी अधिकारी एडीएम, सवायजपुर एसडीएम और शाहाबाद नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को सदस्य के रूप में नामित किया गया है। जल्द वार्डों के परिसीमन का प्रस्ताव तैयार कराते हुए शासन को भेजा जाएगा।
ये गांव हुए हैं शामिल : नगर पंचायत के सीमा विस्तार के बाद नगर पंचायत पाली में सरायसैंफ पंचशाला, पाली पंचशाला, भगवंतपुर बाहर टाउन एरिया, सैंडीखेड़ा, पाली बाहर टाउन एरिया, राजारामपुर, अहमदपुर बाहर टाउन एरिया, ख्वाजगीपुर एवं गुटकामऊ को जोड़ा गया है।
अभी तक ये हैं वार्ड : नगर पंचायत पाली में अभी तक 13 वार्ड हैं। ये वार्ड क्रमश: सरांयसैफ, काजीसराय दक्षिणी, बिरहाना, बाजार, सुलहसराय, रामनगर, काजीसराय उत्तरी, शेखसराय अहमदपुर, पटीयानीव, शहीद आबिद नगर, इमामचौक, खाराकुआं बेनीगंज और मलकाना हैं।