UP board result: अजब-गजब मामलाः बिना परीक्षा दिए 8,271 परीक्षार्थी पास!
बोर्ड परीक्षा में अजब गजब मामला सामने आया है। केंद्रों की ओर से वेबसाइट पर अपलोड अनुपस्थिति और परीक्षा परिणाम की अनुपस्थिति में अंतर है।
By Nawal MishraEdited By: Updated: Wed, 02 May 2018 11:40 PM (IST)
हरदोई (जेएनएन)। बोर्ड परीक्षा में एक अजब गजब मामला सामने आया है। परीक्षा केंद्रों की ओर से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर अपलोड की गई परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति और परीक्षा परिणाम की अनुपस्थिति में बड़ा अंतर मिला है। बोर्ड परीक्षा के दौरान भेजी गई अनुपस्थिति में 41 हजार 540 संख्या दर्ज थी, लेकिन परीक्षा परिणाम में अनुपस्थित परीक्षार्थियों की संख्या 33 हजार 269 बताई गई है। यानी आठ हजार 271 का अंतर मिला है। अब यह तकनीकी खामी है या फिर आठ हजार 271 परीक्षार्थी बिना परीक्षा दिए पास हो गए यह तो जांच के बाद ही साफ हो पाएगा, लेकिन हरदोई जिले में पिछले कई सत्रों में हुए खेल के बाद अब आंकड़ों में सामने आए अंतर से सनसनी फैली है। हाईस्कूल में 76,489 और इंटर में 64468 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। बोर्ड के निर्देश पर जिले के 174 परीक्षा केंद्रों ने नियमित रूप से माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर 41,540 परीक्षार्थियों के परीक्षा छोड़ने की सूचना अपलोड की कराई। इनमें हाईस्कूल के 23,612 और इंटरमीडिएट के 17,912 परीक्षार्थी परीक्षा छोड़ने की सूची में शामिल रहे।
आंकड़ों में 8,271 परीक्षार्थी कम
माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से भी परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की समय-समय पर जिलेवार सूची जारी की जाती रही, जिसमें परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की प्रदेश की सूची में हाईस्कूल छठे व इंटर सातवें स्थान पर था। 29 अप्रैल को जारी परीक्षा परिणाम में 20,353 परीक्षार्थी हाईस्कूल और 12,916 परीक्षार्थी इंटरमीडिएट में गैरहाजिर दिखाएं गए हैं। परीक्षार्थियों की इस अनुपस्थिति में बड़ा अंतर सामने आया है। आंकड़ों के मुताबिक अनुपस्थिति परीक्षार्थियों में 8,271 परीक्षार्थी कम दिखाए गए हैं। सूत्र बताते हैं कि इससे पास होने वाले परीक्षार्थियों की संख्या में इजाफा हुआ है। जो गैरहाजिर परीक्षार्थियों को बिना परीक्षा दिलाए पास कराने के मामले की ओर इशारा कर रहा है। आइबी 88 में होता है खेल आइबी 88 परीक्षा के दौरान परीक्षार्थियों की उपस्थित व अनुपस्थिति भरने का प्रपत्र है, जिसे उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल को सील करते समय रखा जाता है।
छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति का अंतर बड़ा जानकार मानते हैं कि परीक्षा केंद्र संचालक प्रशासन की आंख में धूल झोंकने के लिए दो आइबी 88 प्रपत्र तैयार करते हैं, जिसे निरीक्षणकर्ता को दिखा दिया जाता है और इसे ही अपलोड करा दिया जाता है। इसके बाद उत्तर पुस्तिकाओं के बंडल में दूसरी आइबी 88 यानी सही रखकर बंडल सील कर दिया जाता है। इससे भी अंतर आने की संभावना है। बोर्ड को हिंदी विषय में परीक्षा छोड़ने वाले परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति भेजी गई थी। साथ ही परीक्षा केंद्र प्रभारियों द्वारा नियमित माध्यमिक शिक्षा परिषद की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों की गैरहाजिर की सूचनाएं अपलोड कराई गई है। डीआइओए नंद कुमार ने बताया कि परीक्षा परिणाम के दौरान छात्र-छात्राओं की अनुपस्थिति का अंतर बड़ा है, इसको लेकर माध्यमिक शिक्षा परिषद के अधिकारी ही कुछ बता सकते हैं। वह इस बारे में कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।