Move to Jagran APP

UP Police Bharti : सकुशल संपन्न हो गई सिपाही भर्ती परीक्षा, अब रिजल्ट पर टिकी निगाहें

पांच दिनों की परीक्षा में 21 हजार परीक्षार्थियों ने किया निश्शुल्क सफर पांच दिवसीय सिपाही भर्ती परीक्षा में परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों के आने व जाने की निश्शुल्क व्यवस्था की थी। पांच दिनों में 39328 परीक्षार्थी पंजीकृत थे जिसमें 2983 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि पांच दिवसीय परीक्षा में 21 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने निश्शुल्क सफर किया है।

By Pankaj Mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:09 PM (IST)
Hero Image
दोनों पालियों में 5,861 परीक्षार्थी रहे उपस्थित, 1,784 ने किया किनारा (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जागरण संवाददाता, हरदोई। सिपाही भर्ती की इतनी बड़ी परीक्षा में पहली बार इतने परीक्षार्थी जिले में आए। पांच दिन शहर में गहमागहमी रही। परीक्षा तो सिपाही भर्ती की थी, अब परिणाम जो भी हो, लेकिन पुलिस और प्रशासन सकुशल परीक्षा कराने में उत्तीर्ण रहा।

परीक्षार्थियों की मदद को सामाजिक संगठन भी आगे आए। खान-पान के साथ ही ठहरने का इंतजाम किया।  23, 24 और 25 के बाद 30 और 31 अगस्त को परीक्षा के अंतिम दिन दोनों पालियों में 7,840 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 5861 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। 1,784 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।

फर्रुखाबाद के अंकुर, उन्नाव के विशाल, उर्वशी आदि ने बताया कि पिछली बार की तुलना में प्रश्न-पत्र कठिन था, लेकिन परीक्षा पास होने की उम्मीद पूरी है। डीएम मंगला प्रसाद सिंह, एसपी नीरज कुमार जादौन ने परीक्षा केंद्रों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था आदि की जानकारी ली। केंद्र व्यवस्थाओं को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

रोडवेज बसों में चढ़ने में परीक्षार्थियों के छूटे पसीने : सिपाही भर्ती परीक्षा को लेकर शनिवार को रोडवेज बस स्टेशन पर परीक्षार्थियों की भीड़ रही। परीक्षार्थी अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए भटकते नजर आए। भीड़ के चलते परीक्षार्थियों को बसों में चढ़ना मुश्किल था।

पांच दिनों की परीक्षा में 21 हजार परीक्षार्थियों ने किया निश्शुल्क सफर : पांच दिवसीय सिपाही भर्ती परीक्षा में परिवहन निगम ने परीक्षार्थियों के आने व जाने की निश्शुल्क व्यवस्था की थी। पांच दिनों में 39,328 परीक्षार्थी पंजीकृत थे, जिसमें 29,83 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक एमएल केसरवानी ने बताया कि पांच दिवसीय परीक्षा में 21 हजार से अधिक परीक्षार्थियों ने निश्शुल्क सफर किया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।