Move to Jagran APP

UP Textile Park: 1162 एकड़ में बनने वाले टेक्सटाइल पार्क में जल्द शुरू होने जा रहा काम, युवाओं को मिलेंगी नौकरियां

UP News in Hindi वहीं अब जिम्मेदारों ने बताया पार्क की कुल भूमि की हदबंदी के साथ ही सड़कों पार्क औद्योगिक इकाइयों के लिए प्लाट की नापजोख शुरू हो गई है। उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन हर्ष प्रताप सिंह ने बताया संत कबीर मेगा टेक्सटाइल पार्क में वस्त्र उद्योग से संबंधित उद्योग एवं इकाइयों की स्थापना की जाएंगी।

By avichal mishra Edited By: Mohammed Ammar Updated: Sat, 31 Aug 2024 09:27 PM (IST)
Hero Image
पार्क में विकास कार्य पूरे होने के साथ ही इकाइयों को स्थापित किया जाएगा।
जागरण संवाददाता, हरदोई। हरदोई एवं लखनऊ सीमा पर 1162 एकड़ में बनने वाले संत कबीर मेगा वस्त्र एवं परिधान पार्क जल्द ही धरातल दिखने लगेगा। पार्क पर अवस्थापनाओं एवं अनुमन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए विकास कार्य की तैयारियां शुरू कर दी गई हैं।

भूमि की हदबंदी के लिए नापखोज हुई शुरू

जिम्मेदारों ने बताया पार्क की कुल भूमि की हदबंदी के साथ ही सड़कों, पार्क, औद्योगिक इकाइयों के लिए प्लाट की नापजोख शुरू हो गई है। उपायुक्त जिला उद्योग एवं उद्यम प्रोत्साहन हर्ष प्रताप सिंह ने बताया संत कबीर मेगा टेक्सटाइल पार्क में वस्त्र उद्योग से संबंधित उद्योग एवं इकाइयों की स्थापना की जाएंगी। पार्क में विकास कार्य पूरे होने के साथ ही इकाइयों को स्थापित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : UP News : नहीं दे रहे थे संपत्ति की जानकारी, हो गया एक्शन- 11 हजार से अधिक कर्मचारियों का वेतन रुका

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।