योगी सरकार ने सरकारी कर्मचारियों के लिए खोला खजाना, इस बड़े फैसले से दोगुनी हो जाएंगी दीवाली की खुशियां
UP News उत्तर प्रदेश शासन के निर्देश पर दीपावली से पूर्व पेंशन के साथ महंगाई भत्ता व एरियर देने की तैयारी पूरी हो गई है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया जनपद से पेंशन प्राप्त कर रहे 16 हजार से अधिक पेंशनर्स पेंशन व अन्य लाभ उनके बैंक खातों में भेज दिए जाएंगे। राज्य कर्मचारियों को भी दीपावली पूर्व वेतन के साथ बोनस का लाभ उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
जागरण संवाददाता, हरदोई। शासन के निर्देश पर दीपावली से पूर्व पेंशन के साथ महंगाई भत्ता व एरियर देने की तैयारी पूरी हो गई है। वरिष्ठ कोषाधिकारी ने बताया जनपद से पेंशन प्राप्त कर रहे 16 हजार से अधिक पेंशनर्स पेंशन व अन्य लाभ उनके बैंक खातों में भेज दिए जाएंगे। राज्य कर्मचारियों को भी दीपावली पूर्व वेतन के साथ बोनस का लाभ उपलब्ध करवा दिया जाएगा।
दीपावली की दोहरी होंगी खुशियां
15 नवंबर तक तक नहीं कटेगी बिजली
प्रदेशवासियों को सोमवार से 15 नवंबर तक बिजली कटौती से नहीं जूझना पड़ेगा। त्योहारों के मद्देनजर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर पावर कारपोरेशन प्रबंधन ने शहर से गांव तक 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति के इंतजाम किए हैं। कारपोरेशन के अध्यक्ष डा. आशीष कुमार गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देश पर धनतेरस, दीपावली, भैयादूज, छठ पूजा से लेकर 15 नवंबर तक प्रदेश को बिजली कटौती से मुक्त रखा जाएगा।गोयल ने बताया कि निर्बाध आपूर्ति के लिए बिजली की पर्याप्त उपलब्धता है। उन्होंने बताया कि अनुरक्षण का कार्य होने से कहीं भी लोकल फाल्ट नहीं होनी चाहिए। फिर भी अगर कहीं लोकल फाल्ट के चलते बिजली आपूर्ति ठप होती है तो फाल्ट को न्यूनतम समय में ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि सीएम योगी ने अफसरों को बिजली 24 घंटे देने के निर्देश दिए थे। यह भी पढ़ें: UP News: दीपावली और छठ के लिए योगी सरकार ने की खास व्यवस्था, लोगों को मिलेगा फायदा
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।