Move to Jagran APP

रोजगार मेले में 448 को मिले आफर लेटर

रोजगार की चाहत में पहुंचे 3435 युवा विधायक व जिलाधिकारी ने युवाओं को सौंपे आफर लेटर।

By JagranEdited By: Updated: Fri, 13 May 2022 04:05 AM (IST)
रोजगार मेले में 448 को मिले आफर लेटर
रोजगार मेले में 448 को मिले आफर लेटर

जागरण संवाददाता, हाथरस : युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए एमजी पालीटेक्निक में गुरुवार को आयोजित रोजगार मेले में युवाओं की भारी भीड़ उमड़ी। सहभागिता करने वाले 3435 में से 448 को रोजगार देने के लिए चयनित किया गया। मेले में विधायक व जिलाधिकारी ने चयनित युवाओं को आफर लेटर वितरित किए।

बेरोजगारों को रोजगार दिलाने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध दिख रही है। इसी के तहत जिले में आगरा रोड स्थित मुरलीधर गजानंद पालीटेक्निक में विशाल रोजगार मेले का आयोजन किया गया। यह मेला जिला सेवायोजन कार्यालय, जिला उद्योग तथा उद्यम प्रोत्साहन केंद्र, राजकीय आइटीआइ एवं उ.प्र. कौशल विकास मिशन के संयुक्त तत्वावधान में लगाया गया। विधायक सदर अंजुला सिंह माहौर, विधायक सिकंदराराऊ बीरेंद्र सिंह राणा, जिलाध्यक्ष भाजपा गौरव आर्य और जिलाधिकारी रमेश रंजन ने चयनित करीब 448 युवाओं को रोजगार के लिए आफर लेटर वितरित किए। एक छत के नीचे अवसर

विधायक व जिलाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार ने युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए रोजगार मेलों का आयोजन कराया है। एक ही छत के नीचे विभिन्न कंपनियां अलग-अलग क्षेत्रों में युवाओं को रोजगार के अवसर दे रही हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिले, इसके लिए संबंधित विभागों द्वारा इस तरह के आयोजन का जिले में प्रचार-प्रसार कराया जा रहा है। मेला में पहुंचे 3435 युवा

उपायुक्त जिला उद्योग केंद्र दुष्यंत कुमार ने बताया कि मेले में कुल 23 औद्योगिक अधिष्ठान व नियोक्ताओं ने प्रतिभाग किया। 3435 युवाओं ने सहभागिता की। इनमें से कुल 448 (फेस-1 में 267 और फेस दो में 181) बेरोजगार का चयन किया गया। इसमें सीडीओ साहित्य प्रकाश मिश्र, डीडीओ अवधेश सिंह, प्रधानाचार्य मुकेश यादव व राजेश्वर सिंह, रिपुदमन सिंह, मो.फैजान, आजम खान मौजूद रहे। मेले में हावी रही अवव्यवस्था

रोजगार मेले में सुबह से ही बेरोजगारों की भीड़ उमड़ रही थी। 18 से 45 साल तक बेरोजगार जिले के अलावा अन्य जिलों से भी पहुंचे थे। सभागार में कुर्सियां कम पड़ गईं। भीषण गर्मी में भूखे-प्यासे युवा इधर-उधर भटक रहे थे। दिल्ली व नोएडा में 12 घंटे की ड्यूटी और वेतन 12 हजार की बात सुनकर तमाम युवा लौटते बने। आठवीं से लेकर बीटीसी, बीएड व तकनीकी व उच्च शिक्षा प्राप्त बेरोजगार मेले में भाग्य आजमाने आए थे। युवाओं के बोल

रोजगार के लिए मेले में आए हैं। काफी भीड़ है। कोई सुनने वाला नहीं है। पता नहीं कितना समय लगेगा। इंतजार कर रहे हैं।

-सतेंद्र सिंह, गढ़ी कछवाया पढ़ाई तो कर ली। अब रोजगार के लिए तरसना पड़ रहा है। रोजगार मेला से आस बंधी थी। यहां भीड़ देखकर उम्मीद ही कम हो गई है।

-रिषी कुमार, पापरी बीए पास हूं। रोजगार के लिए भटकना पड़ रहा है। बच्चों को पालने के लिए यहां रोजगार की तलाश में आई हूं। सिर्फ आश्वासन मिला है।

- रेनू, जलेसर रोड रोजगार मेला तो लगा है, पर यहां व्यवस्था ठीक नहीं होने से युवाओं को सही जानकारी नहीं मिल पा रही है। अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं।

-रामबाबू, पुरा खुर्द