यूपी के इस जिले में निकल रही थी मतदाता जागरूकता रैली, शरारती छात्र ने मधुमक्खियों के छत्ते में मारा पत्थर और फिर...
Hathras News In Hindi Today मतदाता जागरूक रैली के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया। रैली में अफरातफरी मच गई। कई बच्चे मधुमक्खियों के हुए अचानक हमले में घायल हो गए। इसके बाद किसी ने अपने दुपट्टे से तो किसी ने बैनर से ढककर अपनी जान बचाई। हमले में कई विद्यार्थी शिक्षक और बीईओ घायल हो गए। सभी का सीएचसी पर उपचार कराया गया।
संवाद सूत्र, सासनी/हाथरस। केएल जैन इंटर कालेज में मतदाता जागरूकता रैली से पहले बुधवार को मधुमक्खियों के हमले से अफरा तफरी मच गई। अचानक हुए इस हमले से कालेज परिसर में भगदड़ मच गई।
लोकसभा चुनावों को लेकर जिले में जगह-जगह मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसके तहत बुधवार को सासनी में मतदाता जागरूकता रैली निकाली जानी थी। इसके लिए सुबह से ही परिषदीय व इंटर कालेजों के छात्र-छात्राएं यूनीफार्म में बैनरों प पटि्टकाओं के साथ कालेज परिसर में एकत्रित होने लगे। रैली जैसी शुरू होती उनपर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया।
जान बचाने के लिए कमरों में घुसे
अचानक हुए इस हमले से वहां भगदड़ मच गई। शिक्षक और विद्यार्थी कमरों की ओर भागे। तब जाकर खुद को बचा सको। छात्राओं व शिक्षिकाओं ने अपने दुपट्टे से शरीर को ढककर अपनी जान बचाई। पहले भी इस तरह की घटनाएं हो चुकी हैं।ये भी पढ़ेंः Banke Bihari Vrindavan: अनोखी है ठा. बांकेबिहारी मंदिर की ये परम्परा, इस दिन नीम की पत्ती और मिश्री खाते हैं ठाकुरजी
रैली के लिए कन्या इंटर कालेज, विद्यापीठ इंटर कालेज, जूनियर हाई स्कूल, प्राथमिक विद्यालय नंबर एक व तीन, संविलियन विद्यालय बिजली घर व समामई के विद्यार्थी शामिल थे। मधुमक्खियों के हमले में बीईओ अखिलेश प्रताप सिंह, शिक्षिका डा. सतना, गोपी अग्रवाल, पूनम शर्मा, विजय आर्य, छात्रा दिव्या सहित 12 लोग घायल हो गए। किसी ने विद्यार्थियों का हाल नहीं पूछा। सीडीओ एसपी मिश्र ने रैली शुभारंभ की।
ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election: यूपी की सबसे चर्चित सीट मैनपुरी पर मायावती ने घाेषित किया प्रत्याशी, सामान्य कार्यकर्ता को बनाया उम्मीदवार
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।