मां के साथ चारा लेने गई बेटी पर जानलेवा हमला, गंभीर
कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बूलगढ़ी का मामला ब्लर्ब- युवती को गंभीर हालत में मेडिकल कालेज के लिए किया रेफर पुरानी रंजिश को देखते युवती पर किया हमला
By JagranEdited By: Updated: Tue, 15 Sep 2020 01:42 AM (IST)
संवाद सहयोगी, हाथरस : सोमवार की सुबह चंदपा के गांव बूलगढ़ी में एक युवती अपनी मां के साथ खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। अचानक गांव का एक युवक पुरानी रंजिश को लेकर युवती को बाजरे के खेत में खींच ले गया और युवती का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर उसकी मां और ग्रामीण पहुंचे तो युवक भाग गया। युवती के भाई ने गांव के ही युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
20 वर्षीय मनीषा सोमवार सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपनी मां रमा देवी के साथ खेत से पशुओं के लिए चारा लेने गई थी। युवती व उसकी मां अलग-अलग खेतों में घास काट रही थीं। तभी गांव का ही युवक संदीप पुत्र गुड्डू वहां पहुंचा और युवती को खींचकर बाजरे के खेत में ले गया। युवक ने पुरानी रंजिश के चलते युवती का गला दबाकर मारने का प्रयास किया। युवती के शोर मचाने पर आरोपित उसे छोड़कर भाग गया। बाद में पीड़िता स्वजनों के साथ कोतवाली चंदपा पहुंची। सूचना मिलने पर सीओ सिटी रामशब्द घटना स्थल पर पहुंचे और पड़ताल की। पुलिस ने युवती को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था, जहां से हालत गंभीर होने पर उसे चिकित्सकों ने अलीगढ़ रेफर कर दिया। पीड़िता के भाई सतेंद्र पुत्र ओमप्रकाश की तहरीर पर आरोपित युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इंस्पेक्टर चंदपा डीके वर्मा का कहना है दोनों पक्षों में पूर्व से रंजिश चली आ रही है, न्यायलय में भी मामला चल रहा है। मुकदमा दर्ज कर लिया है। जल्द ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।
जानलेवा हमला करने वाले दो आरोपित गिरफ्तार, भेजे जेल
संस, हाथरस : शुक्रवार की रात विकास तोमर निवासी जोगिया रात को एक खोखे पर खड़े थे तभी तीन लोग आए और विकास के साथ मारपीट करने लगे। विकास भागे तो एक युवक ने उनपर तमंचे से गोली चला दी। इसमें वे बाल बाल बचे। हाथरस गेट पुलिस ने जानलेवा हमले का मुकदमा दर्ज कर रविवार रात शकील पुत्र अनवार निवासी नई बस्ती, शाहरुख पुत्र इरफान निवासी नई बस्ती को तमंचे और चाकू सहित दबोच लिया। इंस्पेक्टर चतर सिंह राजौरा ने बताया कि दोनों जेल भेज दिया गया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।