Hathras News: कोर्ट से जेल ले जाते समय मुंह के बल गिरा मधुकर, भागदौड़ में पुलिस के भी छूटे पसीने
हाथरस सत्संग हादसे के मुख्य आरोपित देव प्रकाश को पुलिस ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। उसे शनिवार को न्यायालय में पेशी से लेकर जेल भेजने तक की प्रकिया में पुलिस के पसीने छूट गए। न्यायालय से जेल जाने के दौरान जल्दबाजी में आरोपित मुंह के बल गिरा। मीडिया ने उससे सवाल करना चाहे लेकिन वह चुप रहा ।
संवाद सहयोगी, हाथरस। सिकंदराराऊ में साकार विश्व हरि के सत्संग के बाद भगदड़ मामले में मुख्य सेवादार को शुक्रवार रात दिल्ली के नजफगढ़ इलाके से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। उसे शनिवार को न्यायालय में पेशी से लेकर जेल भेजने तक की प्रकिया में पुलिस के पसीने छूट गए। न्यायालय से जेल जाने के दौरान जल्दबाजी में आरोपित मुंह के बल गिरा। उसे आनन फानन उठाकर पुलिसकर्मी जेल लेकर गए।
शनिवार उसे कोर्ट में पेश करने से पहले चिकित्सकीय परीक्षण कराया गया। मधुकर के चिकित्सकीय परीक्षण के दौरान जिला अस्पताल में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। इससे पहले दो बजे पुलिस मधुकर को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची थी, लेकिन मीडिया का भारी जमावड़ा होने के चलते कागजी कार्रवाई पूरा करने के बाद पुलिस उसे अपने साथ ले गई।
मीडिया ने सवाल करना चाहा तो क्या हुआ?
मीडिया ने उससे सवाल करना चाहे लेकिन वह चुप रहा। दोबारा 15 मिनट बाद पुलिस मुख्य आरोपित मधुकर को चिकित्सकीय परीक्षण के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची। आरोपित के चिकित्सकीय परीक्षण को लेकर जिला अस्पताल में काफी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। चिकित्सकीय परीक्षण के बाद देव प्रकाश मधुकर को पुलिस कोर्ट में पेशी के लिए ले गई।#WATCH | Hathras, UP: Dev Prakash Madhukar, main accused in Hathras stampede sent to 14-day judicial custody by CJM court. pic.twitter.com/HM1fzIwAca
— ANI (@ANI) July 6, 2024
मीडिया ने देव प्रकाश मधुकर से सत्संग में भगदड़ और अन्य सवाल किए, लेकिन आरोपित ने कुछ जवाब नहीं दिया। पुलिस मीडिया से बचने के लिए मधुकर को पीछे के दरवाजे से दौड़ाकर बाहर लाई, तभी वह मुंह के बल गिर पड़ा। पुलिसकर्मियों ने उसे तेजी से संभाला और फिर दौड़ाते हुए जीप में बिठाकर ले गए। आरोपित का चिकित्सकीय परीक्षण व कोर्ट में पेश करने के दौरान पुलिस के पसीने छूट गए।
ये भी पढ़ें -
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।