Dev Uthani Ekadashi 12 नवंबर को, गूंजेगी शहनाई; इस साल केवल 15 शुभ मुहूर्त
Dev Uthani Ekadashi 2024 देवउठनी एकादशी के साथ ही शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। इस साल नवंबर और दिसंबर में कुल 15 शुभ विवाह मुहूर्त हैं। इनमें से 3 मुहूर्त ऐसे हैं जिनमें बिना किसी शुभ मुहूर्त के ही विवाह हो सकेंगे। इन्हें अनसूझे विवाह भी कहते हैं। यह 12 से 15 नवंबर तक रहेंगे। इस तरह नवंबर व दिसंबर में 15 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
12 नवंबर को देवोत्थान एकादशी
नवंबर व दिसंबर में 18 दिन गूंजेंगी शहनाई
- इस बार नवंबर और दिसंबर में शादियों के कुल 18 शुभ मुहूर्त पड़ रहे हैं।
- ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि तीन मूहूर्त इनमें ऐसे हैं जिनमें बिना किसी शुभ मुहूर्त के ही विवाह हो सकेंगे। इन्हें अनसूझे विवाह भी कहते हैं।
- यह 12 से 15 नवंबर तक रहेंगे।
- इस तरह नवंबर व दिसंबर में 15 शुभ मुहूर्त बन रहे हैं।
- नवंबर में शुरू हुए वैवाहिक आयोजन अगले साल 14 मार्च तक रहेंगे।
- मीन संक्रांति के चलते करीब एक माह तक बंद रहेंगे और 16 अप्रैल से फिर शुरू हो जाएंगे।
माह - शुभ मुहूर्त
- नवंबर : 17, 18, 23, 25, 26, 27, 28
- दिसंबर : 2, 3, 4, 6, 7, 10, 11, 14
- जनवरी 2025 : 16, 17, 18, 19, 20, 21, 22, 23, 24, 26, 27
- फरवरी : 3, 4, 6, 7, 8, 14, 15, 16, 18, 20, 21, 23, 25 , 26
- मार्च : 1, 2, 3, 6, 7, 12, 13, 14
देवोत्थान एकादशी से विवाह शुरू हो जाएंगे। हिंदुओं में इस पर्व का विशेष महत्व है। इस दिन देव जागने के साथ ही शुभ कार्य शुरू हो जाते हैं। वैवाहिक आयोजन के लिए इंतजार भी देवोत्थान एकादशी से समाप्त हो जाएगा। - पं. सीपुजी महाराज, धर्माचार्य
विवाह के लिए शुभ मुहूर्त नवंबर माह में शुरू हो रहे हैं। हालांकि देवोत्थान से ही विवाह शुरू हो जाएंगे। इसमें 12 से 15 नवंबर तक अबूझ मुहूर्त व बूझ वाले विवाह भी हो जाएंगे। शुभ मुहूर्त 16 नवंबर से ही शुरू हों रहे हैं। - पं. उपेंद्रनाथ चतुवेर्दी, वरिष्ठ ज्योतिषाचार्य