Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

टेट्रा पैक में बिक रही नकली शराब

टेट्रा पैक में नकली शराब बिक्री का का प्रदेश का पहला मामला मथुरा में चल रही थी अवैध फैक्ट्री चुनाव में खपाने की होती कोशिश।

By JagranEdited By: Updated: Tue, 01 Feb 2022 04:02 AM (IST)
Hero Image
टेट्रा पैक में बिक रही नकली शराब

जागरण संवाददाता, हाथरस : हाथरस पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को मथुरा जनपद में नकली शराब की फैक्ट्री के भंडाफोड़ होने के बाद कई अहम बातें सामने आई हैं। अब तक बोतलों और क्वार्टर में नकली शराब की तस्करी होती थी। बेहद सुरक्षित माने जाने वाली टेट्रा पैकिग में भी नकली शराब की बिक्री से अधिकारी हैरत में हैं। टेट्रा पैकिग में नकली शराब पकड़े जाने का यह प्रदेश का पहला मामला बताया जा रहा है। चुनाव में शराब की खपत को रोकने के लिए पुलिस-प्रशासन अब और मुस्तैद हो गया है।

चुनाव के दौरान शराब की खपत के साथ तस्करी भी बढ़ जाती है। नकली शराब का धंधा भी फलता-फूलता है। इसी को लेकर हाथरस पुलिस आपरेशन प्रहार चला रही है। 29 जनवरी को सादाबाद पुलिस और आबकारी टीम ने मथुरा बार्डर पर चेकिग के दौरान एक युवक को स्कूटी के साथ पकड़ा था। उसके पास से बड़ी मात्रा में देसी और अंग्रेजी शराब के क्वार्टर और टेट्रा पैक बरामद हुए थे। उसी की निशानदेही पर रविवार को मथुरा के कैलाशनगर में छापा मारकर पुलिस ने नकली शराब बनाने की अवैध फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। वहां से तीन और अभियुक्तों को पकड़ा। उनके कब्जे से 690 लीटर नकली देसी व अंग्रेजी शराब, करीब दो हजार खाली टेट्रा पैक 8 पीएम ब्रांड के, नगीना, मैक डबल्स, रॉयल स्टेग, इंपीरियल ब्लू आदि ब्रांड के ढक्कन, रैपर, खाली क्वार्टर और हाफ, फर्जी क्यूआर कोड का जखीरा मिला। यूरिया और केमिकल मिलाकर शराब बनाई जा रही थी। चारों अभियुक्तों से पूछताछ में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं। अब तक क्वार्टर, बोतलों में नकली शराब पकड़ी जाती रही है। टेट्रा पैकिग में नकली शराब पहली बार पकड़ी गई है। मशीनों जैसी नहीं थी टेट्रा पैकिग

जिला आबकारी अधिकारी सुबोध कुमार के मुताबिक शराब फैक्ट्रियों में टेट्रा पैकिग अत्याधुनिक मशीनों से की जाती है। करोड़ों रुपये की मशीनों की पैकिग एयर टाइट होती है। इसका गत्ता भी अलग होता है जो कि आसानी से नहीं मिलता। शराब तस्कर से जो अंग्रेजी शराब के टेट्रा पैक बरामद हुए हैं, उनकी पैकिग लूज है। पैक के गत्ते की क्वालिटी भी हल्की थी। इसी से नकली शराब होने का शक हुआ। शराब फैक्ट्री पकड़े जाने के बाद इसका भी पता चल गया। अलग ब्रांड की शराब

मिलने पर हुआ शक

यह विडियो भी देखें

हाथरस में गुड इवनिग ब्रांड की देसी शराब बेची जाती है। सादाबाद पुलिस ने चेकिग के दौरान शराब के साथ जिस युवक को पकड़ा था, उस पर नगीना ब्रांड की देसी शराब थी। इससे साफ हो गया कि शराब हाथरस में नहीं बल्कि बाहर से लाई जा रही थी। आरोपित ने पूछताछ में मथुरा में संचालित नकली शराब की फैक्ट्री की जानकारी दी। रायबरेली में रोक दी गई थी

शराब की बोतलों की बिक्री

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि टेट्रा पैकिग को सुरक्षित माना गया है। अब तक नकली शराब की टेट्रा पैकिग के मामले सामने नहीं आए थे। कुछ दिन पहले राय बरेली में जहरीली शराब से लोगों की मौत के बाद वहां के प्रशासन ने क्वार्टर, हाफ और बोतलों की शराब की बिक्री को रोक दिया था। सभी दुकानों का स्टाक मिलाया गया था। इस दौरान टेट्रा पैकिग की ही सप्लाई जारी रखी गई थी। अब मथुरा में टेट्रा पैक में नकली शराब का मामला सामने आने के बाद और सावधानी रखनी होगी। इनका कहना है-

शराब की तस्करी रोकने के लिए आपरेशन प्रहार जारी है। चुनाव में अवैध शराब की तस्करी रोकने के लिए टीमें चेकिग कर रही हैं। तस्करी करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

-विनीत जायसवाल, एसपी हाथरस।

टेट्रा पैकिग में नकली शराब मिलने का यह पहला मामला सामने आया है। सभी दुकानों के स्टाक का मिलान किया जा रहा है। चुनाव के दौरान पुलिस के साथ आबकारी टीमें तस्करी को रोकने में लगी हैं।

- सुबोध कुमार, जिला आबकारी अधिकारी। शराब की दुकान में चेकिग

संसू, सिकंदराराऊ: नगर में स्थित देशी, अंग्रेजी शराब एवं बीयर की दुकानों पर सीओ सुरेंद्र सिंह के नेतृत्व में आबकारी टीम ने चेकिग की। दुकानों के लाइसेंस, स्टाक रजिस्टर को चेक किया। शराब की बोतलों पर लगे बार कोड को भी स्केन करके चेक किया गया। अवैध शराब के साथ युवक गिरफ्तार

संसू, सासनी : पुलिस ने 20 क्वार्टर देशी शराब के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक ने अपना नाम सौबी निवासी मोहल्ला आशानगर बताया है। उधर, थाना हाथरस गेट पुलिस ने गांजा तस्करी करते विशाल निवासी नागला भोजा को गिरफ्तार किया है। उसके पास से दो किलो ग्राम गांजा बरामद किया है।