Move to Jagran APP

UP News: दुकान में घुसे अनचाहे 'मेहमान' से मची खलबली, 22 घंटे तक परेशान रहे दुकानदार, वन विभाग की टीम नहीं पकड़ सकी

Hathras News In Hindi दुकान में लोमड़ी के घुसने से खलबली मच गई। जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई। लेकिन वन विभाग की लोमड़ी को पकड़ने में कामयाब नहीं हो सकी। टीम बैरंग लौट गई। करीब 22 घंटे बाद खुद ही लोमड़ी बाहर निकल आई। जिसके बाद राहत की सांस ली। लोमड़ी को देखने के लिए दिनभर भीड़ उमड़ती रही।

By kishor varshany Edited By: Abhishek Saxena Updated: Mon, 01 Jan 2024 10:43 AM (IST)
Hero Image
Hathras News: दुकान में घुसी लोमड़ी, दुकानदारों में मची खलबली
संसू, सादाबाद। स्थानीय बाईपास मार्ग स्थित एक मार्केट की दुकान में ईदगाह कालोनी की तरफ से बदहवास रूप से भागती आई एक लोमड़ी दुकान के अंदर घुस गई। हालांकि दुकानदारों द्वारा उसे निकालने का काफी प्रयास किया गया, लेकिन भय के कारण कोई भी दुकानदार उसे निकालने में सफल नहीं हो सका।

वन विभाग की टीम द्वारा भी हाथ खड़े कर दिए, लेकिन 22 घंटे बाद लोमड़ी दुकान से निकलकर भाग खड़ी हुई। इस दौरान लोमड़ी को देखने वालों की भीड़ लगी रही।

ये भी पढ़ेंः School Holidays: नए साल में यूपी के इस जिले में नर्सरी से 12वीं तक के बच्चों की छुट्टी, डीएम ने जारी किए आदेश

दुकान में घुसी लोमड़ी

स्थानीय मिर्जा पाड़ा निवासी दानिश की बाईपास मार्ग स्थित शिव मार्केट में गाड़ियों की कमांनी सही करने की दुकान है। शाम को करीब चार बजे एक लोमड़ी काफी तेजी के साथ भागती हुई आई और खाली पड़ी दुकान के अंदर घुस गई। हालांकि दुकान के अंदर काफी लोहे का सामान तथा कबाड़ा भरा पड़ा था। जिसके कारण किसी को दिखाई नहीं दी, रोशनी करके जब देखा गया और उसे निकालने का प्रयास किया गया तो वह नहीं निकल पाई। जिसके कारण दुकानदार दुकान को बंद करके चला गया।

ये भी पढ़ेंः Vrindavan Banke Bihari Mandir: भीड़ नियंत्रित करने को रूट डायवर्जन जारी, शहर के अंदर वाहनों के प्रवेश पर पूरी तरह पाबंदी

रविवार की सुबह दुकान खोली तो दुकान के बीचों बीच बैठी मिली। सुबह से उसे निकालने का प्रयास किया गया लेकिन वह नहीं निकली। जिसकी जानकारी वन विभाग को दी गई। वन विभाग की टीम भी आई। लेकिन पकड़ने में सफलता प्राप्त नहीं हो सकी। वन विभाग की टीम के जाने के बाद दोपहर को करीब दो बजे लोमड़ी दुकान से अचानक ही अपने आप निकल कर भाग गई तब जाकर दुकानदारों ने राहत की सांस ली। लोमड़ी की दुकान में घुसने की जानकारी मिलने पर पूरे दिन कौतूहल बना रहा उसे देखने के लिए भीड़ उमड़ती रही।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।