Move to Jagran APP

Hathras News: फ्रेंड ने बात करना छोड़ा तो लड़की ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात, घर पहुंच गई पुलिस और थाने ले आई फैमिली

Hathras News In Hindi Today छात्रा ने महिला पुलिस को बताया कि उसका फ्रेंड्स से झगड़ा हाे गया था। फ्रेंड्स ने उससे बातचीत करना छोड़ दिया था। इस बात को लेकर उसके अन्य दोस्त उसको चिढ़ा रहे थे। उसने कई बार फ्रेंड्स को फोन किया लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया था। तभी गुस्से में उसने डराने के लिए ये पोस्ट लिखी फिर उसे इंटरनेट मीडिया पर पोस्ट कर दिया।

By Jagran News Edited By: Abhishek Saxena Updated: Sun, 14 Jan 2024 10:59 AM (IST)
Hero Image
Hathras News: दोस्त को डराने के लिए छात्रा ने लिखा सुसाइड नोट
संवाद सहयोगी, हाथरस। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी 11वीं की छात्रा ने अपने फ्रेंड को डराने के लिए झूठा सुसाइड नोट इंटरनेट मीडिया के एक प्लेटफार्म पर पोस्ट कर दिया। मीडिया सेल को सुसाइड नोट की जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस को सूचित किया गया।

मामले को संज्ञान में लेते हुए शुक्रवार देर रात ही पुलिस छात्रा के घर पहुंची। पुलिस छात्रा को उसकी मां के साथ थाने लाई और उसकी काउंसिलिंग की। छात्रा ने पुलिस से कहां कि उसने फ्रेंड को डराने के लिए सुसाइड नोट लिखा था। साथ ही छात्रा ने भविष्य में दोबारा ऐसी हरकत न करने की कसम खाई।

घर के पास ही स्कूल में पढ़ती है लड़की

कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी छात्रा घर के पास ही एक स्कूल में पढ़ती है। छात्रा ने शुक्रवार रात को इंटरनेट मीडिया के एक प्लेटफार्म पर पोस्ट डाली थी। छात्रा ने अपने पोस्ट में लिखा था, मेरी कमी अब महसूस होगी तुमको, आई हेट यू, तुमसे ये उम्मीद नहीं थी। गुड बाय फ्रेंड्स, आज की ये रात मेरी जिंदगी की आखिरी रात होगी। मुझको धोखा मिला। मैं ये सहन नहीं कर पा रही हूं। मैंने जिस पर खुद से ज्यादा विश्वास किया, उसने मुझे धोखा दे दिया। मैं फांसी लगाने जा रही हूं। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। ये सब मेरे लिए बहुत बड़ी बात है, मैं ऐसे जिंदा नहीं रह पाऊंगी। मुझे प्लीज माफ कर देना।

ये भी पढ़ेंः UP News: मेरठ पुलिस ने युवती को गिरफ्तार किया तो खाकी को दे दिया ये ऑफर, पूछताछ में हुआ चौंकाने वाला खुलासा

ये भी पढ़ेंः UP News: गर्मी में बनाई रील ठंड में कटा चालान, भूल भुलैया के छोटे पंडित की तरह वीडियो बनाना युवक को पड़ा महंगा

सोशल मीडिया पर डाली पोस्ट

'हाथरस गेट थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की ने इंटरनेट मीडिया के एक प्लेटफार्म पर यह वीडियो डाला था कि वह सुसाइड करेगी। मीडिया सेल ने संज्ञान लेकर पुलिस को अवगत कराया। इस पर पुलिस लड़की के घर पहुंची। लड़की की काउंसलिंग भी की गई। वहीं, शनिवार को उसके माता-पिता के सामने भी लड़की की काउंसलिंग की। लड़की ने पुलिस को बताया कि उसने फ्रेंड्स को डराने के लिए ऐसा किया था। अब भविष्य में वह ऐसा बिल्कुल नहीं करेगी।' रामप्रवेश राय, सीओ सदर 

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।