Move to Jagran APP

Hathras: सादाबाद पुल‍िस ने मुठभेड़ में दबोचे तीन बदमाश, पैर में गोली लगने से एक हुआ घायल

सादाबाद निवासी सर्राफ दाऊदयाल अग्रवाल से 10 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था। तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। सर्राफ की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। रविवार तड़के सादाबाद कोतवाल मुकेश कुमार पुलिस के साथ मुरसान चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे तभी बाइक सवार दो युवक तेजी से वहां से निकले।

By sachin singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 15 Jan 2024 04:03 PM (IST)
Hero Image
पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन बदमाशों को दबोचा।
संवाद सहयोगी, हाथरस। सादाबाद पुलिस ने रविवार तड़के मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को दबोच लिया। इनमें से एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। इनके तीसरे साथी को कांबिंग के दौरान दबोचा गया। पुलिस के मुताबिक, बदमाशों ने 10 जनवरी को सर्राफ के घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था।

सादाबाद निवासी सर्राफ दाऊदयाल अग्रवाल से 10 जनवरी को बाइक सवार तीन बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट का प्रयास किया था। तीनों बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए थे। सर्राफ की तहरीर पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

बदमाशों ने पुल‍िस पर की फायर‍िंग  

रविवार तड़के सादाबाद कोतवाल मुकेश कुमार पुलिस के साथ मुरसान चौराहे पर चेकिंग कर रहे थे, तभी बाइक सवार दो युवक तेजी से वहां से निकले। पुलिस ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो नहीं रुके। पुलिस ने पीछा किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।

यह भी पढ़ें: Hathras News: फ्रेंड ने बात करना छोड़ा तो लड़की ने सोशल मीडिया पर लिखी ऐसी बात, घर पहुंच गई पुलिस और थाने ले आई फैमिली

पुल‍िस की फायर‍िंग में एक बदमाश के पैर में लगी गोली 

पुलिस ने भी बचाव में फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ लिया। एसपी निपुण अग्रवाल ने बताया कि जिस बदमाश को गोली लगी है, उसने अपना नाम अभिषेक पाराशर निवासी जवाहर बाजार, सादाबाद और दूसरे ने अपना नाम प्रदीप निवासी जमालपुर, फिरोजाबाद बताया है। 

यह भी पढ़ें: Hathras: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का इनामी बदमाश ग‍िरफ्तार, भेजा गया जेल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।