Hathras News Updates: हादसे की जांच के लिए आयोग का गठन, CM योगी ने दिए निर्देश
Hathras Satsang Accident: हादसे के बाद आयोजकों के खिलाफ वादी एवं सब इंस्पेक्टर ने मुकदमा दर्ज कराया है। इसके बाद पुलिस जांच करेगी। हादसे होने के बाद सीएम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एडीजी और कमिश्नर की टीम गठित कर रिपोर्ट मांगी है।
Hathras Satsang Accident: सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में सत्संग के बाद मची भगदड़ में 121 श्रद्धालुओं की मौत के बाद प्रशासन से लेकर शासन तक हिल गया। हादसे के तुरंत बाद मुख्य सचिव और डीजीपी हाथरस आ गए और पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी ली। दूसरे दिन बुधवार को खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकर पूरे घटनाक्रम को जाना। अब पूरे हादसे की जांच सरकार त्रिस्तरीय करा रही है।
सीएम कह गए हैं कि जांच के बाद कोई दोषी बचेगा नहीं। संभावना जताई जा रही है कि जांच के बाद पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और आयोजकों पर सख्त कार्रवाई होगी।
मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे सिकंदराराऊ के गांव फुलरई में भोले बाबा के सत्संग को सुनने के लिए लाखों की भीड़ जुटी थी। सत्संग सुनकर भीड़ लौट रही थी कि सत्संग में व्यवस्था संभाल रहे सेवादारों ने हजारों लोगों के सैलाब को भोले बाबा के काफिले को निकालने के लिए रोक दिया। भीड़ न रुकी तो डंडे फटकारे। इस कारण भगदड़ मच गई। अगर सेवादार इस तरह की हरकत न करते तो भगदड़ नहीं मचती। भगदड़ के बाद लोग एक दूसरे को कुचलते हुए निकले जिसमें बुधवार की सुबह तक 121 लोगों की मौत हो गई।
Hathras Stampede: हाथरस भगदड़ के लिए न्यायिक जांच आयोग गठित, सीएम योगी ने दिए निर्देश
हादसे की जांच के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया है। आयोग दो माह के भीतर पांच बिंदुओं पर जांच रिपोर्ट बनाएगा और शासन को सौंपेगा। यहां पढ़ें पूरी खबर
संसद सत्र खत्म होते ही सीधे एत्मादपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री बघेल
Hathras Stampede: संसद सत्र खत्म होते ही बुधवार शाम केंद्रीय मत्स्य पालन, पशु पालन, डेरी एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल दिल्ली से सीधे एत्मादपुर पहुंचे। हाथरस में मची भगदड़ में मृत रहनकलां की गुड़िया देवी पत्नी मेहताब सिंह और निहाल देवी पत्नी मोहर सिंह के घर पहुंचकर शोक संतप्त स्वजन से संवेदना जताई।
Hathras News Live Updates
हाथरस के जिला अस्पताल में हादसे में घायलों का निरीक्षण करते स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक व सासंद अनूप बाल्मीक ।
हाथरस कांड पर सामने आया ‘भोले बाबा’ का बयान
Hathras Stampede Case: उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुई भयावह घटना के दूसरे दिन भोले बाबा ने हादसे पर प्रतिक्रिया दी है। भोले बाबा ने कहा कि भगदड़ में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की लिए प्रभु/परमात्मा से प्रार्थना करते हैं।
भोले बाबा के बचाव में बोलीं बहन- भाई की उंगली में हैं शिव
हाथरस। भोले बाबा सत्संग हादसे के बाद बाबा का भले ही कोई बयान नहीं आया मगर बाबा के बचाव में उनकी बहन उतर आईं। तहेरी बहन सुशीला देवी ने कहा बाबा की उंगली में शिव का वास है, इसीलिए लाखों लोगों को बाबा पर विश्वास है। भगदड़ के पीछे बहन बाबा को दोषी नहीं मानती। उनका कहना है कि बाबा की चरण राज लेने के लिए भीड़ दौड़ी इस कारण हादसा हो गया। उन्होंने यह भी कहा कि बाबा सब कुछ दान कर चुके हैं उनके पास कुछ नहीं है। जो भी संपत्ति है वह संगत की है। बाबा के भाइयों को संपत्ति नहीं मिली इसलिए वे जलते हैं।
हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ में उन्नाव की महिला की भी गई जान
Hathras Stampede Updates: हाथरस में सत्संग के बाद मची भगदड़ में उन्नाव के बारासगवर क्षेत्र के बक्सर की रहने वाली महिला ने भी जान गवां दी। भीड़ में उसका बेटा लापता हो गया, जो बाद में सकुशल मिल गया। खबर गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया।
हाथरस भगदड़ की घटना में घायल हुई दो महिलाए नोएडा जिला अस्पताल में भर्ती
हाथरस हादसा। हाथरस भगदड़ की घटना में घायल हुई 2 महिलाओं को नोएडा जिला अस्पताल में दाखिल कराया गया। रेनू अग्रवाल CMS नोएडा ने बताया कि हाथरस से 2 महिलाएं हमारे पास आई हैं। इनको मानसिक आघात ज्यादा है क्योंकि इनके परिवार के 2 सदस्य घटना में मारे गए। हमने इन्हें ICU में रखा है। इलाज किया जा रहा है।
हाथरस हादसे में दर्जनों मौत सरकारी आंकड़ों से गायब!
Hathras Stampede Update: स्थानीय चौकी पर तैनात पुलिस कर्मियों के मुताबिक, मौत का आंकड़ा 200 के पार है, जो मृतक पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे हैं, वो आंकड़ा 121 है। इसलिए मीडिया मौत का आंकड़ा 121 चल रहा है। कुछ लोग लाश ले गए बोले, तर गए। बाबा के दर पर ही मौत लिखी थी। ऐसे दर्जनों मौत सरकारी आंकड़ों से गायब हैं।
मैनपुरी पुलिस उपाधीक्षक ने आश्रम पर पथराव न करने की अपील
हाथरस। हाथरस भगदड़ की घटना पर मैनपुरी के पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि सुबह जो फोर्स तैनात की गई थी, वही फोर्स यहां है। हमें CDR पर कोई जानकारी नहीं मिली है। हम यहां इसलिए मौजूद हैं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, कोई आश्रम पर पथराव न करें।
#WATCH उत्तर प्रदेश: हाथरस भगदड़ की घटना पर मैनपुरी के पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने कहा, "सुबह जो फोर्स तैनात की गई थी, वही फोर्स यहां है... हमें CDR पर कोई जानकारी नहीं मिली है... हम यहां इसलिए मौजूद हैं ताकि सुरक्षा सुनिश्चित हो सके, कोई आश्रम पर पथराव न करे..." pic.twitter.com/ICmTDGyt9P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
योगी सरकार यूपी के अलावा अन्य राज्यों से आए श्रद्धालुओं को भी देगी मुआवजा
हाथरस। मंगलवार को हाथरस में हुए हादसे में मारे गए श्रद्धालुओं में उत्तर प्रदेश के साथ-साथ 3 अन्य राज्यों के श्रद्धालु भी शामिल हैं। इनमें मध्य प्रदेश, हरियाणा और राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं। वहीं, प्रदेश के अंदर 17 जनपदों के श्रद्धालुओं की भी मृत्यु हुई है। इन सभी मृतकों के परिजनों को योगी सरकार सहायता राशि प्रदान करेगी।
भोले बाबा के खिलाफ 24 वर्ष पहले आगरा में दर्ज हुआ था मुकदमा
Hathras Stampede Update: साकार विश्व हरि भोले बाबा बने सूरज पाल सिंह के खिलाफ आगरा के थाना शाहगंज में 24 वर्ष पहले औषधि और चमत्कारिक उपचार विज्ञापन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था। छह अन्य लोग भी मुकदमे में नामजद थे। मृत लड़की को चमत्कारी शक्ति द्वारा जिंदा करने का षड़यंत्र रचने के आरोप थे। 18 मार्च 2000 को शाहगंज के केदार नगर में घटना हुई थी।
हाथरस हादसे पर रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने जताया दुख
हाथरस। रूसी राष्ट्रपति पुतिन ने हाथरस सत्संग हादसे पर दुख जताया है। पुतिन ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को शोक संदेश भेजा है। उन्होंने लिखा, "हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को मेरी सहानुभूति एवं समर्थन व्यक्त करें, साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
हाथरस में बोले सीएम योगी- घटना पर कुछ लोग राजनीति कर चोरी और सीनाजोरी कर रहे
Hathras Stampede Update: मुख्यमंत्री ने हाथरस में घायलों से मिलने के बाद पत्रकारों से बातचीत में कहा कि दर्दनाक घटना हुई और कुछ लोग राजनीति कर चोरी और सीनाजोरी कर रहे हैं। भोले बाबा को नामजद न किए जाने के सवाल पर योगी ने कहा कि जांच होगी जो भी दोषी होगा कार्यवाही होगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की ओर से मृतक और घायलों को आर्थिक मदद की घोषणा कर दी गई है। हादसे में पीड़ित परिवारों के बच्चों को सरकार पढ़ाएगी।
Hathras News Today: लोग मरते रहे और सेवादार भाग खड़े हुएः सीएम योगी
हाथरस हादसे के बाद सीएम ने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि दुखद पहलू यह था कि इस तरह के कार्यक्रम में सेवादार प्रशासन को अंदर घुसने नहीं देते दुघर्टना होने के दौरान और बाद में सेवादारों ने मामले को दबाने का प्रयास किया। लेकिन, जब प्रशासन ने घायलों को हॉस्पिटल ले जाने की कार्रवाई प्रारंभ की तो सेवादार वहां से भाग गए। इस पूरी घटनाक्रम के लिए एडीजी आगरा की अध्यक्षता में एक एसआईटी गठित की है। जिसने अपनी प्रारंभिक रिपोर्ट दी है। घटना की तह में जाने के लिए कहा गया है। बहुत सारे पहलू हैं, जिनकी जांच अतिआवश्यक है। अब तक राहत-बचाव कार्य को आगे बढ़ाने के बाद हमारी कार्रवाई आयोजकों को पूछताछ के लिए बुलाना, कारणों के बारे में पूछताछ करना और फिर लापरवाही व जिम्मेदारी तय करना है। जिसके लिए एफआईआर दर्ज हो चुकी है। अब कार्रवाई आगे बढ़ रही है।
Hathras News Today: अब तक 102 शवों की पहचान, 19 की शिनाख्त के प्रयास
भगदड़ में कुल 121 लोगों की मौत हुई है। इसमें से 102 की पहचान हो सकी है। 19 की पहचान अभी नहीं हो सकी है। इनमें से 38 शव अलीगढ़, 34 हाथरस, 21 आगरा और 28 एटा में लाए गए थे। मृतकों में फिरोजाबाद का एक, आगरा के 16, अलीगढ़ के 12, हाथरस के 19, एटा के नौ, कासगंज के नौ हैं। वहीं गौतमबुद्ध नगर का एक, ललितपुर का एक, मथुरा के आठ, संभल का एक, अनूपशहर का एक, बदायूं के छह, पीलीभीत का एक, शहाजहापुर के चार, औरैया के दो, बुलंदशहर के चार शामिल हैं। फरीदाबाद के तीन, पलवल का एक, राजस्थान का एक, ग्वालियर का एक मृतक है।
Hathras News: सीएम योगी कर रहे अधिकारियों के साथ बैठक
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस भगदड़ दुर्घटना के संबंध में अधिकारियों के साथ बैठक शुरू की है।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath chairs a meeting with officials regarding the Hathras Stampede Accident. pic.twitter.com/ziTf51Vyf4
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Hathras Stampede: एफआईआर के बाद घर में लगा ताला, फरार हुए मुख्य सेवादार
सत्संग में मची भगदड़ के बाद 121 की मौत हो चुकी है। पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। मुख्य सेवादार और आयोजक देवप्रकाश मधुकर फरार है। सिकंदराराऊ में उसके आवास पर ताला लगा है।
Hathras News: हाथरस हादसे में मरने वालों की संख्या 11 हुई
सत्संग में मची भगदड़ से मथुरा की 11 महिलाओं की मौत भी हुई है। ये महिलाएं विभिन्न स्थानों से सत्संग में पहुंची थी।
Hathras News: सत्संग में गए अलीगढ़ के छह लोगों की मृत्यु, 37 शवों के हुए पोस्टमार्टम
सिकंदराराऊ हादसे के बाद अलीगढ़ समेत आसपास के जिलों में चीत्कार मच गई है। इस हादसे में अलीगढ़ के भी छह लोगों की मृत्यु हुई, जो सत्संग में शामिल होने गए थे। इनमें अकराबाद क्षेत्र के गांव पिलखना के मोहल्ला फराहान निवासी मंजू पत्नी छोटे, इनका छह वर्षीय बेटा पंकज, शांति देवी पत्नी विजय सिंह, गभाना क्षेत्र के गांव नगला पोथी निवासी शिवराज पुत्र सुरेश , जवां सिकंदरपुर निवासी सावित्री देवी पत्नी रमेश, नगला महताब निवासी सर्वेश शामिल हैं। इसमें शिवराज का पोस्टमार्टम हाथरस व शेष पांच लोगों का पोस्टमार्टम अलीगढ़ में हुआ है। यहां पोस्टमार्टम हाउस पर रात से ही लोगों की भीड़ जुटी रही। कुल 38 शव आए थे। मंगलवार रात नौ बजे से पोस्टमार्टम कराने की प्रक्रिया शुरू हुई। सुबह तक 37 शवों के पोस्टमार्टम हो गए। एक पुरुष की शिनाख्त नहीं हो पाई है। इनके अलावा छह घायल जेएन मेडिकल कालेज व छह घायलों को दीनदयाल अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Hathras Accident Live News Updates; घटनास्थल पर पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ
भाेले बाबा के सत्संग में भगदड़ के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस में पहुंचे। घायलों से मिलने के बाद वे घटनास्थल देखने पहुंचे। भारी बारिश के बीच सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटनास्थल का दौरा किया। यहां अधिकारियों से जानकारी ली।
Hathras Stampede: बाबा के आश्रम के बाहर अधिकारियों का डेरा, कयासों का दौर
मैनपुरी पुलिस द्वारा, भोले बाबा के बिछवां आश्रम में मौजूद न होने का दावा किया जा रहा है। वहीं आश्रम के बाहर बढ़ रही अधिकारियों और फोर्स की संख्या से अलग-अलग प्रकार के कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ लोगों का मानना है कि बाबा आश्रम के अंदर है और पुलिस ने उन्हें नजरबंद कर दिया है। आलाधिकारियों का इशारा मिलते ही उन्हें गिरफ्तार किया जा सकता है। वहीं पुलिस अधिकारी पूरे मामले को लेकर कुछ भी खुलकर बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।
Hathras News: सीएम योगी घटनास्थल का कर सकते हैं दौरा, हाईवे पर ट्रैफिक रोका
हाथरस में भगदड़ से घायल हुए पीड़ितों से मिलने के बाद सीएम अस्पताल से रवाना हो गए है। माना जा रहा है कि वे घटनास्थल पर जा सकते हैं। पुलिस ने इसके लिए हाईवे ट्रैफिक को रोक दिया है।
Hathras: सीएम योगी आदित्यनाथ घायलों को देखकर अस्पताल से निकले
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मिलने और उनका हालचाल जानने के बाद हाथरस के सरकारी अस्पताल से रवाना हो गए हैं। वे कुछ देर बाद पुलिस लाइन में मीडिया से बात कर सकते हैं।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath leaves from Hathras government hospital after meeting and inquiring about the health of the persons injured in the stampede incident. pic.twitter.com/066kH5OZGR
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Hathras News: सीएम ने घायल हुए लोगों से मुलाकात कर उनका हाल जाना
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायल हुए लोगों से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets and inquires about the health of the persons injured in the stampede incident, at Hathras government hospital pic.twitter.com/HW5u4q4ziv
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Hathras News: भगदड़ से 121 मौतों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने जाना घायलों का हाल
उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने हाथरस के सरकारी अस्पताल में भगदड़ की घटना में घायलों से मुलाकात की। कल हाथरस में एक धार्मिक आयोजन के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की जान चली गई थी।
#WATCH | Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath meets the injured in the stampede incident, at Hathras government hospital
— ANI (@ANI) July 3, 2024
121 people lost their lives in a stampede during a religious event in Hathras yesterday pic.twitter.com/mDpTLBxpL2
Hathras News: सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे हाथरस
हाथरस में सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंच गए हैं। सीएम का राजकीय हेलीकॉप्टर हेलीपेड पर उतरा। उसके बाद वे अस्पताल के लिए रवाना हुए। सीएम योगी के आने की खबर के बाद अस्पताल परिसर में सुरक्षा के तगड़े प्रबंध किए गए। ओपीडी को कुछ देर के लिए बंद किया गया है।
#WATCH | Helicopter carrying Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath lands in Hathras pic.twitter.com/FROREP56jz
— ANI (@ANI) July 3, 2024
Hathras Accident: राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने घटना पर जताया दुख
हाथरस की घटना पर शिवसेना (UBT) की राज्यसभा सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "यह दुखद है जिस तरीके से यह घटना घटी है। मैं उम्मीद करती हूं कि राज्य सरकार कड़ी से कड़ी कार्रवाई करेगी। आयोजकों के साथ ही जो सत्संग करने वाले बाबा हैं उनपर भी कार्रवाई होनी चाहिए... आज कल हम देख रहे हैं कि लोगों की जान का कोई मोल नहीं है।"
Hathras: हाथरस की घटना में फिरोजाबाद की बुजुर्ग महिला की मौत, एक घायल
हाथरस में मंगलवार को सत्संग के दौरान भगदड़ मचने की घटना में फिरोजाबाद के सिरसागंज क्षेत्र के गांव शेखूपुरा निवासी 70 वर्षीय रामादेवी की मृत्यु हो गई। वह पांच महिलाओं के साथ सत्संग सुनने गई थीं। चार महिलाएं सकुशल लौट आईं। वहीं रामा देवी की मृत्यु हो गई। वहीं जसराना के गांव बिलासपुर निवासी 60 वर्षीय सावित्री देवी घायल हैं। उनका अलीगढ़ के अस्पताल में उपचार चल रहा है।
इस सत्संग में किसी का नियंत्रण नहीं होता है: संजय राउत
हाथरस की घटना पर शिवसेना (UBT) नेता संजय राउत ने कहा, "यह दुखद घटना है और पूरे देश में इस प्रकार की घटनाएं घटती हैं। महाराष्ट्र के नवी मुंबई में दो साल पहले इसी प्रकार का सत्संग हुआ था, जिसमें गृह मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी उपस्थित थे। उनके सामने भगदड़ मच गई, जिसमे 50 से ज़्यादा लोगों की मौत हुई। इस सत्संग में किसी का नियंत्रण नहीं होता है। ये बाबा-महाराज लोगों को बुलाते हैं और प्रशासन हाथ खड़े कर देता है।"
Hathras News: घटना के जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाई: संदीप सिंह
हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर यूपी के मंत्री संदीप सिंह ने कहा, "घटना में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है, घायलों का इलाज चल रहा है। सीएम घायल व्यक्तियों और उनके परिवारों से मिलने के लिए हाथरस जाएंगे। मुख्यमंत्री घटना की खबर पल-पल हमसे और प्रशासन के माध्यम से ले रहे हैं। घटना के लिए जिम्मेदार पाए गए लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।"
Hathras News: मौके से फोरेंसिक यूनिट को नहीं मिल रहे साक्ष्य
हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं।
#WATCH हाथरस दुर्घटना स्थल की जांच कर रहे फोरेंसिक यूनिट के एक सदस्य ने कहा, " यहां से इकट्ठा करने के लिए कोई विशेष चीजें नहीं हैं, यह केवल भक्तों का सामान है जैसे जूते और बैठने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली चादरें बस मिली हैं .." pic.twitter.com/25zExzzmo4
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
Hathras News: आश्रम से निकलीं गाड़ियों पर क्या बोले डिप्टी एसपी मैनपुरी
हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने कहा, आश्रम (राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट) में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हमने किसी को नहीं रोका है...हम यहां पर इसलिए हैं ताकि किसी के साथ भी कोई हादसा न हो।
#WATCH मैनपुरी, यूपी: हाथरस में हुई भगदड़ घटना पर डिप्टी एसपी सुनील कुमार ने कहा, "आश्रम (राम कुटीर चैरिटेबल ट्रस्ट) में लोगों का आना-जाना लगा रहता है। हमने किसी को नहीं रोका है...हम यहां पर इसलिए हैं ताकि किसी के साथ भी कोई हादसा न हो..." pic.twitter.com/yqT3yM0O3j
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
Hathras News: सीएम के आने से पहले सुरक्षाकर्मियों ने संभाली कमान
हाथरस में भगदड़ से 121 मौतों के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस आ रहे हैं। वे अस्पताल में घायलों से मिलेंगे। डीजीपी वहां पहुंच रहे हैं। सुरक्षाकर्मियों ने कमान संभाल ली है।
Hathras Accident Live News Updates; भीड़ को लेकर खुफिया तंत्र ने किया था अलर्ट
पुलिस के खुफिया तंत्र ने अपनी रिपोर्ट में सत्संग में सवा लाख से अधिक भीड़ जुटने की जानकारी दी थी। यहां पर एलआईयू ने अप्रिय घटना होने की आंशका भी व्यक्त की थी, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदारों ने गंभीरता से नहीं लिया और इसका परिणाम सामने आ गया। अगर समय रहते अधिकारी खुफिया तंत्र की रिपोर्ट पर ध्यान देते तो इतना बड़ा हादसा नहीं होता।
Hathras Stampede: सत्संग में आगरा से गए थे 15 हजार अनुयायी
Hathras News Live: सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में आगरा से करीब 15 हजार अनुयायी गए थे। इसमें दस हजार के करीब महिलाएं हैं। यह अनुयायी दयालबाग, ताजगंज, कुबेरपुर, एत्मादपुर, टेढ़ी बगिया, लालगढ़ी सहित चार दर्जन क्षेत्रों के हैं। अनुयायी बसों और निजी वाहनों से गए। सत्संग खत्म होने के बाद भोले बाबा के पैर छूने के लिए महिलाएं दौड़ीं। हर कोई चाहता था कि साकार विश्व हरि के पैर पकड़ लें या फिर उनके चरणों की धूल मिल जाए। इस बीच बिजली का तार टूटने की अफवाह फैल गई।
Hathras: बाबा के अनुयायी रातभर आश्रम के गेट के बाहर डटे रहे
मैनपुरी। बाबा के अनुयायी रातभर आश्रम के गेट के बाहर डटे रहे और सुरक्षा में पुलिस भी तैनात रही। इसके बाद सुबह साढ़े सात बजे आश्रम से गाड़ियों का एक काफिला बाहर निकला। काफिले में छह गाड़ियां शामिल थीं। चर्चा है कि भोले बाबा इन्हीं में किसी एक गाड़ी में सवार थे और आश्रम में मौजूद होने की बात उजागर होने के बाद यहां से निकल गए हैं। हालांकि नाम न छापने की शर्त पर कुछ अनुयायी अब भी बाबा के आश्रम के अंदर ही होने की बात भी कह रहे हैं।
Hathras News: सत्संग हादसे में मुख्य सेवादार समेत अन्य आयोजकों पर मुकदमा
Hathras Accident Live News Updates; सिकंदराराऊ सत्संग में भगदड़ के मामले में पुलिस ने मुख्य सेवादार समेत अन्य आयोजकों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस आरोपितों की तलाश कर रही है। भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है।
Hathras News: मैनपुरी के आश्रम से निकला गाड़ियों का काफिला, 'भोले बाबा' के जाने के चर्चाएं
हाथरस के सिकंदराराऊ में हुए भीषण हादसे के बाद बिछवां के आश्रम में पहुंचे साकार विश्व हरि भोले बाबा मंगलवार रात को नहीं निकले थे। मंगलवार मध्यरात्रि आश्रम के अंदर गई पुलिस ने बाहर निकलकर यही दावा किया था। परंतु अनुयायी बाबा के अंदर ही होने की बात कह रहे थे। इसके बाद बुधवार सुबह आश्रम से गाड़ियों का काफिला बाहर निकला। जिसमें भोले बाबा के बाहर जाने के कयास लग रहे हैं। हालांकि कुछ अनुयायी अब भी बाबा के आश्रम के अंदर होने की बात भी कह रहे हैं।
Hathras News: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद हाथरस पहुंचे, घटना पर जताया दुख
कांग्रेस सांसद इमरान मसूद ने हाथरस भगदड़ की घटना पर दुख व्यक्त किया है। वे रात को हाथरस पहुंचे और यहां घायल और पीड़ितों से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि इतना दुखद हादसा उन्होंने जीवन में पहलीबार देखा है। कांग्रेस के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता मदद के लिए जुटे हुए हैं। बताया कि हाथरस जिला अस्पताल में 32 शव पोस्टमार्टम के लिए आए हैं व 9 घायल इलाज के लिए भर्ती हैं जिनमें एक सिपाही भी शामिल हैं, अभी उनकी हालत स्थिर हैं।
Hathras Stampede: सत्संग के बाद भगदड़ में मृतकों की संख्या और बढ़ी, मुकदमा भी हुआ दर्ज
सिकंदराराऊ में नारायण साकार विश्व हरि के सत्संग के बाद भगदड़ में मृतकों की संख्या बढ़कर 121 हो गई है। आज सीएम योगी हाथरस पहुंचेंगे। सत्संग के मुख्य मुख्य आयोजक मुख्य सेवादार कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर सहित अन्य के खिलाफ सिकंदराराऊ कोतवाली में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। सत्संग को लेकर गए बोर्ड में 26 आयोजनकर्ताओं के नाम लिखे गए।
Hathras: हाथरस भगदड़ से हुई मौतों के बाद अपनों को तलाश रहे लोग
कासगंज के मोहनपुरा के पास अफजलपुर के रहने राकेश की बहन का कोई पता नहीं चल पा रहा है। उन्होंने बताया उनकी शादी 25 साल पहले अलीगढ़ के हरवेजी देवी लोधी नगला अतरौली में हुई थी। मंगलवार को उनकी बहन आपके कुछ जानने वालों के साथ सत्संग सुनने गई थी। तबसे उनकी कोई जानकारी नहीं मिल पा रही है। भाई राकेश सभी जिलों में भेजे गए शव को देख बहन को खोजने का प्रयास कर रहा है। रात नौ बजे से एटा, सिकंदराराऊ, हाथरस, अलीगढ़ के पोस्टमार्टम हाउस के चक्कर लगाने के बाद अब आगरा पहुंचे हैं। पति कांति प्रसाद भी परेशान हैं।
Hathras Stampede: सीएम योगी के हाथरस आने का कार्यक्रम जारी, अस्पताल में भारी पुलिसफोर्स तैनात
भगदड़ से मौतों के बाद घायलों का हाल−चाल जानने के लिए सीएम योगी आज हाथरस आएंगे। उनका कार्यक्रम जारी हो चुका है। सीएम योगी का राजकीय विमान पहले आगरा में उतरेगा। उसके बाद वे हेलीकॉप्टर से हाथरस पहुंचेंगे। हाथरस जिला अस्पताल में पुलिसबल की तैनाती है और बेरिकेडिंग लगा दिए गए हैं।
Hathras: भगदड़ की घटना पर एफआईआर दर्ज, इनके खिलाफ केस
यूपी के हाथरस जिले में भगदड़ की घटना पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत मुख्य सेवादार कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
यूपी-हाथरस भगदड़ घटना| भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस), 2023 की धारा 105, 110, 126(2), 223 और 238 के तहत 'मुख्य सेवादार' कहे जाने वाले देवप्रकाश मधुकर और उस धार्मिक कार्यक्रम के अन्य आयोजकों के खिलाफ FIR दर्ज की गई है जहां भगदड़ हुई थी।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 3, 2024
Hathras: बीजेपी विधायक अरुण असीम ने कहा, डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में कमेटी गठित
सत्संग में 116 मौतों के बाद डीजी जोन आगरा की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया गया है। बीजेपी विधायक और यूपी सरकार के मंत्री असीम अरुण ने ये जानकारी दी।
Hathras stampede: BJP MLA Arun Asim says "committee formed under chairmanship of DG Zone Agra"
— ANI Digital (@ani_digital) July 3, 2024
Read @ANI Story | https://t.co/pFJsF0hNG7#HathrasStampede #BJPMLAArunAsim #UttarPradesh pic.twitter.com/CUOzEJISis
Hathras Stampede: गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम सिकंदराराऊ पहुंची
संवाद सूत्र, जागरण. हाथरस। सिकंदराराऊ में भोले बाबा सत्संग में भगदड़ के दौरान श्रद्धालुओं की मृत्यु के बाद केंद्र सरकार द्वारा गाजियाबाद से एनडीआरएफ की टीम को भेजा गया। मौके पर पहुंचकर एनडीआरएफ की टीम ने रेस्क्यू आपरेशन जारी किया। इसके बाद एनडीआरएफ की टीम जिला अस्पताल पहुंच गई है। एनडीआरएफ के अधिकारी जिले के अधिकारियों से बातचीत व अन्य घटना के बारे में छानबीन कर रहे हैं। एनडीआरएफ के 48 लोग सिकंदराराऊ में मौजूद हैं।
ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ पर लाशों का ढेर
Hathras Stampede: हाथरस के ट्रॉमा सेंटर सिकंदराऊ पर लाशों का ढेर लगा है। सिर्फ एक डॉक्टर मौजूद है। सत्संग स्थल से जो यहां आ रहा है, उसे रेफर कर दिया जा रहा है। लोग कह रहे हैं कि 100 से ज्यादा मर चुके हैं।
हाथरस भगदड़ मामले की जांच को बनी कमेटी
हाथरस। मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के अनुसार, हाथरस में सत्संग कार्यक्रम में 80 हजार लोगों की अनुमति थी लेकिन, भीड़ अधिक शामिल हुई। मुख्यमंत्री की ओर से एडीजी व कमिश्वर के नेतृत्व में जांच कमेटी गठित की है, जो 24 घंटे में रिपोर्ट देगी। मामले में आयोजकों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत करने के आदेश दिए गए हैं। बाबा पर भी कार्रवाई होगी। शवों के पोस्टमार्टम के बाद उन्हें घर तक पहुंचाने की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। घायलों का भी समुचित इलाज कराया जाएगा। मरने वाले 116 लोगों में सात बच्चे हैं।
आयोजकों के खिलाफ होगी FIR, सत्संग में पहुंचे थे अनुमति से अधिक लोग
Hathras Satsang Stampede: हाथरस भगदड़ घटना पर अलीगढ़ के IG शलभ माथुर ने बताया कि FIR दर्ज हो रही है। आयोजकों के खिलाफ एफआइआर होगी। प्रथम दृष्टया सामने आ रहा है कि जितने लोगों के लिए अनुमति मांगी थी उससे ज्यादा लोग आए हैं।
Hathras Stampede: मृतकों में 99 प्रतिशत वंचित तबके से थे- पूर्णिया सांसद
हाथरस। हाथरस भगदड़ की घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा कि 100 से ऊपर लोग मृत हैं जिसमें से 99 प्रतिशत दलित हैं। इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार भी है और केंद्र सरकार भी है। निंदा प्रस्ताव के लिए इनके पास समय था लेकिन 100 से अधिक लोगों की मृत्यु हो गई उसके मौन के लिए इनके पास समय नहीं था। सरकार को देश से माफी मांगनी चाहिए और साथ-साथ इन सभी मौतों की जिम्मेदारी लेनी चाहिए।
#WATCH दिल्ली: हाथरस भगदड़ की घटना पर पूर्णिया से निर्दलीय सांसद पप्पू यादव ने कहा, "...100 से ऊपर लोग मृत हैं जिसमें से 99 प्रतिशत दलित हैं। इसकी जिम्मेदार उत्तर प्रदेश सरकार भी है और केंद्र सरकार भी है... निंदा प्रस्ताव के लिए इनके पास समय था लेकिन 100 से अधिक लोगों की मृत्यु… pic.twitter.com/JzGkOvN8Mt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 2, 2024
Hathras Stampede Update: सकुशल लौटे मैनपुरी के पांच गांव से गए श्रद्धालु
आगरा लाए जा रहे हैं 30 शव
Hathras Satsang Stampede: आगरा में 30 शव लाए जा रहे हैं। शव वाहन भेजे गए हैं। यहां डाक्टरों की तीन टीमें तैयार हैं। पंचनामा के लिए 50 पुलिसकर्मी लगा दिए गए हैं। दो एसीपी निगरानी करेंगे।
कल हाथरस पहुंचेंगे सीएम योगी
हाथरस। कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण और पूर्व मंत्री अवधपाल सिंह घटना स्थल पर पहुंचे। थोड़ी देर में मुख्य सचिव व डीजीपी पहुंचेंगे। कल सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आएंगे। घायलों का इलाज कराएगी सरकार।
हाथरस हादसे पर अमित शाह ने जताया शोक, घायलों के जल्दी स्वस्थ होने की कामना
Hathras Stampede Update: हाथरस हादसे पर अमित शाह ने भी शोक व्यक्त करते हुए पोस्ट किया है कि उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस में हुए दुःखद हादसे से मन अत्यंत व्यथित है। इस दुर्घटना में जान गँवाने वाले लोगों के परिवारजनों के प्रति संवेदनाएँ व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह कष्ट सहने की शक्ति दें। स्थानीय प्रशासन राहत कार्यों में जुटा है। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता…
— Amit Shah (@AmitShah) July 2, 2024
Hathras Stampede Update: हाथरस हादसे पर राष्ट्रपति मुर्मु ने जताया शोक
हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने शोक जताया है। उन्होंने कहा कि हाथरस में हुए हादसे में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में हुई दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित अनेक श्रद्धालुओं की मृत्यु का समाचार हृदय विदारक है। मैं अपने परिवारजनों को खोने वाले लोगों के प्रति गहन शोक संवेदना व्यक्त करती हूं तथा घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) July 2, 2024
Hathras Accident: पोस्टमार्टम हाउस पर मृत लोगों के शव व भीड़ को देख सिपाही की मौत
हाथरस। भोले बाबा सत्संग हादसे में पोस्टमार्टम गृह पर मृत लोगों के शव और भीड़ देख सिपाही की हालत बिगड़ने से मौत हो गई। सिपाही रवि कुमार सिद्धार्थ नगर आईटीआई रोड थाना बन्ना देवी अलीगढ़ के रहने वाले थे। उनकी एटा में क्यूआरटी पर तैनाती थी। सिपाही की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।
Hathras Satsang Stampede: पांच बार अलीगढ़ में सत्संग कर चुके हैं साकार बाबा
हाथरस। साकार बाबा का सत्संग अलीगढ़ में भी चार से पांच बार हो चुके हैं। तालानगरी स्थित खाली प्लाट में बाबा सत्संग में इतनी भीड़ हो जाती है कि पैर रखने को जगह नहीं होती है। कई दिन पहले उनके भक्त यहां पर आकर मैदान की सफाई शुरू कर देते हैं। बाबा की सेवा बताकर दिन रात महिला और पुरुष भक्त आयोजन में जुट जाते हैं। प्रवचन स्थल तक बाबा के लिए अलग से एक रास्ता भी बनाया जाता था। इस मार्ग पर बाबा का काफिला ही निकलता था। इसके अलावा किसी को जाने की अनुमति नहीं थी। उनका कार्यक्रम जब समाप्त हो जाता तब रामघाट रोड ताला नगरी से लेकर क्वार्सी चौराहे तक जाम लग जाता था।
हाथरस की दुर्घटना पर मुख्यमंत्री ने जताया दुःख, कहा- होगी गहन जांच
Hathras Satsang Accident Update: मुख्यमंत्री योगी खुद हाथरस में हुए हादसे की घटनाक्रम पर सीधी नजर बनाए रखे हैं। साथ ही उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख तथा घायलों को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा दो मंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी को मुख्यमंत्री ने मौके पर भेजा। साथ ही एडीजी, आगरा और कमिश्नर, अलीगढ़ के नेतृत्व में टीम गठित कर दुर्घटना के कारणों की जांच के निर्देश हैं। सीएम योगी ने कहा कि कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एफआईआर होगी। इसके लिए शासन बड़ी कार्रवाई की तैयारी में है।
हाथरस जिले में हुए हादसे के पीछे की वजह
Hathras Satsang Accident: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 10 से अधिक लोगोंं की मौत हो गई है। वहीं अब सामने आई हाथरस में भगदड़ की असल वजह भी सामने आ गई है। यहां पढ़ें हादसे के मुख्य कारण...
हाथरस हादसे के पीछे व्यवस्थापकों की गलती
Hathras Accident Update: जिनके सत्संग में हुआ हादसा, पहले हो चुके हैं कई बड़े कार्यक्रम
Hathras Accident Update: हाथरस के सिकंदराराऊ में भोले बाबा के सत्संग में बड़ा हादसा हुआ है। आगरा में भी बाबा के बड़े सत्संग हो चुके हैं। आठ वर्ष पहले कोठी मीना बाजार में हुए सत्संग में बड़ी संख्या में अनुयायी पहुंचे थे। भीड़ इतनी थी कि मैदान में खड़े होने तक को जगह नहीं बची थी।बाबा के दर्शन को अनुयायी पेड़ों पर बैठ गए थे।
कौन है ये बाबा, जिसके सत्संग के दौरान हुआ दर्दनाक हादसा? बाबा के बारे में पूरी जानकारी पढ़ें यहां...
Hathras Satsang Stampede: एटा के सीएमओ ने की 27 मौतों की पुष्टि
हाथरस। Hathras Satsang Stampede Update: हाथरस हादसे में 90 से अधिक लोगों की भगदड़ के चलते मौत हो गई है। हालांकि एटा के सीएमओ उमेश कुमार ने हादसे में 27 लोगों की मौत की पुष्टि की है, जिनमें 25 महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे पर संज्ञान लिया है। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है।
#WATCH | Etah, Uttar Pradesh: Several people have died in a stampede at a religious event in Hathras.
— ANI (@ANI) July 2, 2024
CMO Etah, Umesh Kumar Tripathi says, "27 bodies have arrived at the post-mortem house so far, including 25 women and 2 men. Many injured have also been admitted. Further details… pic.twitter.com/7tgZEQXHEe
मुख्यमंत्री योगी ने हाथरस हादसे की ली जानकारी, अधिकारियों को समुचित इलाज के दिए निर्देश
Hathras Satsang Stampede Update: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाथरस में हुए हादसे का संज्ञान लिया। सीएम योगी ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है साथ ही घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है। मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।
Hathras Satsang Stampede: हाथरस में 90 से अधिक की मौत
हाथरस। हाथरस में सत्संग के दौरान हुई भगदड़ में 90 से अधिक लोगों की मौत की खबर आ रही है। वहीं महिलाओं और बच्चों समेत कई लोग घायल हैं जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।