Move to Jagran APP

Hathras Stampede: 121 मौतों के बाद फूटा लोगों का गुस्‍सा, 'भोले बाबा' का पोस्‍टर फाड़ा; ईंट-पत्थर और चप्पलें फेंकी

हाथरस में हुए हादसे में 121 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। इस घटना के बाद अभी कुछ लोगों पर आस्‍था हावी है तो वहीं कई लोगों में इसको लेकर जमकर आक्रोश भी है। बुधवार की दोपहर घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। लोगोंं ने मुख्य द्वार पर लगे बाबा के बैनर पर ईंट-पत्थर और चप्पले फेंकी। पोस्टर को फाड़ दिया।

By himanshu gupta Edited By: Vinay Saxena Published: Thu, 04 Jul 2024 08:28 AM (IST)Updated: Thu, 04 Jul 2024 08:28 AM (IST)
गुस्साएं लोगों ने विश्व हरि के होर्डिंग पर क‍िया पथराव।- महीपाल सिंह

जागरण संवाददाता, हाथरस। हाथरस के सिकंदराराऊ में सत्संग में हादसे में 121 लोगों की मौत की खबर ने हर किसी को विचलित कर दिया है। लोगों में इसको लेकर जमकर आक्रोश है। बुधवार की दोपहर घटनास्थल पर एकत्रित भीड़ का गुस्सा फूट पड़ा। लोगोंं ने मुख्य द्वार पर लगे बाबा के बैनर पर ईंट-पत्थर और चप्पले फेंकी। पोस्टर को फाड़ दिया। यह देख पुलिसकर्मियों मे खलबली मच गई। लोगों को समझा-बुझाकर वहां से हटाया गया।

बुधवार को सीएम योगी आदित्यानाथ घटनास्थल का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां मंडलभर से फोर्स लगाई गई थी। कई गांवों की भीड़ भी वहां पहुंची थी। घटनास्थल का जायजा लेकर सीएम हाथरस के लिए रवाना हो गए। इसके बाद फोर्स भी जाने लगा।

पुल‍िसकर्मि‍यों ने लोगों को समझाया  

इसी बीच 20-25 लोग कार्यक्रम स्थल पर पहुंच गए। वहां विशाल द्वार बनाया गया था। द्वार पर बैनर लगा था, जिमके बीचों बीच साकार विश्व हरि का फोटो लगा हुआ था। देखते ही देखते लोगों ने फोटो पर पत्थर मारना शुरू कर दिए। इसके बाद वहां पड़ी भगदड़ वाली चप्पलें फेंकना शुरू कर दी। इससे पुलिसकर्मियों में खलबली मच गई। लोगों को समझाकर वहां से हटा दिया गया।

यह भी पढ़ें: हाथरस हादसे के बाद भोले बाबा के बचाव में आगे आई बहन, बताया क्यों लाखों लोग करते हैं बाबा पर विश्वास

यह भी पढ़ें: 'कृष्ण भगवान के अवतार हैं वो...', भगदड़ में घायल हुई मह‍िला को अस्‍पताल में कराया गया भर्ती, कही ये बातें


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.