बेरोजगार युवाओं के लिए आई अच्छी खबर; यूपी के इस जिले में कल लगेगा रोजगार मेला, नौकरी के लिए करें यहां रजिस्ट्रेशन
Job Fair For Youth हाथरस में लगेगा रोजगार मेला। बेरोजगार युवाओं को मिलेगा नौकरी का अवसर। ऐसे बेरोजगार जो रोजगार मेले में भाग लेना चाहते हैं और किसी कारणवश ऑनलाइन पंजीकरण या आवेदन नहीं कर पा रहे हैं ऐसे अभ्यर्थी भी सीधे मेला स्थल पर आकर स्वयं को पंजीकृत कर रोजगार मेले में भाग ले सकते हैं। उम्र की सीमा 18 से 40 वर्ष होनी चाहिए।
जागरण संवाददाता, हाथरस। बेरोजगार युवकों को नौकरी देने के लिए बुधवार को कई कंपनियाें के प्रतिनिधि हाथरस आ रहे हैं। कंपनियों के प्रतिनिधि आगरा रोड पर आकर जिला सेवायोजन कार्यालय में आयोजित रोजगार मेला में शिरकत करेंगी। जिला सहायक सेवायोजन अधिकारी के अनुसार सुबह दस बजे से रोजगार मेले का आयोजन किया जाएगा।
उक्त रोजगार मेले में राकमैन इडस्ट्रीज ग्रुप आफ सर्विसेज, होली हर्ब्स प्रालि अलीगढ़, पुखराज हेल्थ केयर प्रालि मथुरा, जिनेवा क्राप साइंस प्रालि अलीगढ़ के नियोजकों द्वारा प्रतिभाग किया जाना है उनके द्वारा बेरोजगार अभ्यर्थियों का साक्षात्कार कर योग्य/प्रशिक्षित/तकनीकी अभ्यर्थियों का चयन कर ऑफर लैटर प्रदान किया जाना प्रस्तावित है।
ये रहेगी अभ्यर्थियों की उम्र
रोजगार मेले में हाईस्कूल,इंटर, स्नातक, परास्नातक आईटीआई, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते हैं।ये भी पढ़ेंः यूपी के इस जिले में एक और फर्जीवाड़ा; 51 हजार रुपयों के लिए दोबारा करवा दिए दूल्हा-दुल्हन के सात फेरे
ये भी पढ़ेंः UP News: जिन शिलाओं का पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास, वहां पहुंचे चुनाव आयुक्त; मंदिर में परिवार संग की पूजा
सेवायोजन पोर्टल व रोजगार संगम पोर्टल पर पंजीकृत बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल sewayojan.up.nic.in रोजगार संगम पोर्टल rojgar sangam.up.gov.in पर प्रदर्शित रोजगार मेले में शामिल होने वाली कंपनियों का रिक्ति विवरण देखकर आनलाइन आवेदन कर रोजगार मेले में शामिल हो सकते हैं।
रोजगार मेले के उक्त सभी आवेदित,नामांकन अभ्यर्थी साक्षात्कार को अपने साथ शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि, रिज्यूम एवं दो फोटो साथ लेकर अवश्य आएं।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।