Move to Jagran APP

Hathras: गैंगस्टर एक्ट में वांछित 15 हजार का इनामी बदमाश ग‍िरफ्तार, भेजा गया जेल

कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 15 हजार के इनामी शौबी यादव उर्फ शौबीर निवासी नगला धनी थाना जसराना फिरोजाबाद पर हसायन में वर्ष 2023 के गैंगस्टर एक्ट में अभियोग दर्ज था। शौबी फरार चल रहा था। रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि शौबी शातिर अपराधी है जिसके विरुद्ध हाथरस और फिरोजाबाद में विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं।

By sachin singh Edited By: Vinay Saxena Updated: Mon, 08 Jan 2024 02:33 PM (IST)
Hero Image
बदमाश को ग‍िरफ्तार कर भेजा गया जेल।- सांकेत‍िक तस्‍वीर
संवाद सूत्र, हाथरस। कोतवाली सिकंदराराऊ पुलिस ने थाना हसायन के गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहे 15 हजार के इनामी को गिरफ्तार कर जेल भि‍जवाया। कोतवाल आशीष कुमार सिंह ने बताया कि 15 हजार के इनामी शौबी यादव उर्फ शौबीर निवासी नगला धनी थाना जसराना, फिरोजाबाद पर हसायन में वर्ष 2023 के गैंगस्टर एक्ट में अभियोग दर्ज था। शौबी फरार चल रहा था। रविवार को उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। उन्होंने बताया कि शौबी शातिर अपराधी है, जिसके विरुद्ध हाथरस और फिरोजाबाद में विभिन्न धाराओं में कई अभियोग पंजीकृत हैं, जो पूर्व में जेल भी जा चुका है।

चोरी के सामान समेत पकड़ा

संवाद सूत्र, हाथरस: कोतवाली हाथरस जंक्शन पुलिस ने चोरी के सामान समेत युवक को गिरफ्तार किया। कोतवाल विजय सिंह ने बताया कि छह जनवरी को नरेंद्र कुमार शर्मा निवासी वीरनगर ने सूचना दी कि रात्रि में उनकी कार की खिड़की तोड़कर चोर सामान चोरी कर ले गए। तहरीर पर अभियोग दर्ज कर लिया गया। रविवार को आकाश निवासी गांव वीरनगर को चोरी के सामान समेत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।

ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे का आरोप

संवाद सूत्र, सिकंदराराऊ: गांव माड़ी निवासी धीरेंद्र ने बताया कि एक दबंग व्यक्ति ग्राम समाज की भूमि और उसके मकान पर अवैध कब्जा कर लिया है, जिसका विरोध करने पर वह जान से मारने की धमकी देता है। इसे लेकर पीड़ित ने रविवार को कोतवाली में तहरीर दी। तहरीर पर पुलिस ने गांव मानपुर पोरा निवासी मुकेश यादव के खिलाफ अभियोग दर्ज कर लिया है।

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।