होली पर घर जाने के लिए खूब परेशान हुए लोग, ट्रेनों में सीट पाने के लिए मची मारामारी- दोगुना बढ़ी भीड़
होली पर घर से दूर रह रहे लोगों को घर जाने के लिए रविवार को जद्दोजहद करनी पड़ी। आलम यह रहा कि ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरकर दौड़ीं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों में सीट पाने को लेकर मारामारी का सामना करना पड़ा। सामान्य दिनों में ढाई से तीन हजार यात्री सफर करते हैं लेकिन होली को लेकर ट्रेनों में यह संख्या दोगुनी हो गई थी।
संवाद सूत्र, हाथरस। होली पर घर से दूर रह रहे लोगों को घर जाने के लिए रविवार को जद्दोजहद करनी पड़ी। आलम यह रहा कि ट्रेनें यात्रियों से खचाखच भरकर दौड़ीं। ऐसे में यात्रियों को ट्रेनों में सीट पाने को लेकर मारामारी का सामना करना पड़ा।
सामान्य दिनों में ढाई से तीन हजार यात्री सफर करते हैं, लेकिन होली को लेकर ट्रेनों में यह संख्या दोगुनी हो गई थी। ऐसे में ट्रेन में सफर करने को लेकर यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पहले टिकट खिड़की पर लंबी लाइन, फिर ट्रेन में सीटों पाने को लेकर मारामारी।
सबसे ज्यादा परेशानी सामान लेकर चलने वाले यात्रियों व महिलाओं समेत बच्चों व बुजुर्गों को उठानी पड़ी। पूरे दिन स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ लगी रही। इधर, पीछे से ही ट्रेनें फुल हो जाने की वजह से बहुत से यात्रियों को बसों में सफर करना पड़ा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।