Move to Jagran APP

प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर बनने पर दी तीखी प्रतिक्रिया, बोले- भगवान के काम का श्रेय लेने वाले दुष्ट…

अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माण में पूरे देशवासियों का योगदान रहा। भगवान के काम का श्रेय लेने वाले दुष्ट लोग होते हैं। मैंने तो श्रीराम की सेवा के लिए डॉक्टरी छोड़कर काम किया। तोगड़िया हाथरस में एक स्वागत समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

By Jagran News Edited By: Shivam Yadav Updated: Wed, 31 Jan 2024 07:43 PM (IST)
Hero Image
प्रवीण तोगड़िया ने राम मंदिर बनने पर दी तीखी प्रतिक्रिया।
जागरण संवाददाता, हाथरस। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के संस्थापक और अध्यक्ष डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने कहा कि प्रभु श्रीराम के मंदिर के निर्माण में पूरे देशवासियों का योगदान रहा। भगवान के काम का श्रेय लेने वाले दुष्ट लोग होते हैं। मैंने तो श्रीराम की सेवा के लिए डॉक्टरी छोड़कर काम किया। 

तोगड़िया हाथरस में एक स्वागत समारोह के दौरान पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। बुधवार को हाथरस के चक्की बाजार में स्थित स्वागत समारोह में डॉ. प्रवीण भाई तोगड़िया ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि अयोध्या के बाद अब काशी और मथुरा बाकी है। उसका सभी हिंदुओं को एकजुट होकर काम करना है। 

उन्होंने कहा कि हमारे कई पीढ़ियों ने 500 वर्ष तक संघर्ष किया। पूरा देश श्रीराम मंदिर को लेकर एकजुट हो गया। तमाम कारसेवकों ने प्राणों की आहुति दे दी। अब आगे का लक्ष्य गरीब हिंदुओं की शिक्षा और स्वास्थ्य की चिंता करनी है। 

तोगड़िया ने कहा कि मंदिर के लिए एक एक व्यक्ति से सवा सवा रुपया जुटाया था, ताकि सभी का मंदिर निर्माण में योगदान हो सके। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं हिंदुओं को रोजगार मिले और अच्छी शिक्षा के साथ किसानों को फसल का उचित दाम मिले।

यह भी पढ़ें: IPS Prashant Kumar से थर-थर कांपते हैं अपराधी, मेरठ जोन में हुई थी 2273 मुठभेड़; गैलेंट्री मेडल से हो चुके हैं सम्मानित

यह भी पढ़ें: UP Budget 2024︙ उत्तर प्रदेश के बजट सत्र में गूंजेगा राम का नाम… 1 फरवरी को होगी सर्वदलीय बैठक, पांच को होगा पेश

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।