Move to Jagran APP

मुश्किल भरे समय में ग्राहकों को दिया सुरक्षित मेकअप

कोविड की गाइड की गाइड लाइन का पालन करते हुए नियम अपनाए कारीगर के साथ ही ग्राहकों की सुरक्षा का पूरा ख्याल रखा गया

By JagranEdited By: Updated: Mon, 26 Oct 2020 05:52 AM (IST)
मुश्किल भरे समय में ग्राहकों  को दिया सुरक्षित मेकअप
मुश्किल भरे समय में ग्राहकों को दिया सुरक्षित मेकअप

जासं, हाथरस : हालांकि कोरोना काल अभी समाप्त नहीं हुआ है लेकिन पहले से हालात सुधरे हैं। यह मुश्किल भरा समय सभी के लिए था। इस चुनौती भरे समय में कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन कर अपना कारोबार चलाना आसान काम नहीं था। हालात सुधरने के बाद भी सैलून और ब्यूटी पार्लर के काम में ग्राहकों की सेहत के साथ स्टाफ का भी ख्याल रखा जा रहा है।

कोरोना काल में सरकार ने लॉकडाउन के बाद कारोबार चालू करने की शुरुआत की। तब शारीरिक दूरी का पालन कराने के लिए गाइड लाइन जारी की गई थी। इन गाइड लाइनों में शारीरिक दूरी के साथ मास्क और सैनिटाइजर के प्रयोग पर जोर दिया गया। बाजार में जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, उनमें हेयर सैलून व ब्यूटीपार्लर ऐसा काम था कि इसमें शारीरिक दूरी का पालन सबसे बड़ी चुनौती थी। बागला मार्ग पर कोमल कॉम्पलेक्स स्थित रेनबो ब्यूटी पार्लर को परवेज आजमी चलाते हैं। उनके अनुसार गाइड लाइन का पालन करते हुए काम किया। ग्राहकों को मास्क के साथ स्टाफ को भी लगवाया गया। हाथों में ग्लब्स भी पहनने थे। साथ में एप्रिन पहनकर काम किया गया। कारीगर को काम करने से पहले सैनिटाइज किया गया ताकि संक्रमण से बचे रहें। ग्राहकों की सुविधा के लिए डिजिटल पेमेंट की सुविधा भी दी गई थी। स्टाफ और ग्राहकों का पूरा रखा ध्यान

कोरोना काल में कई महीने काम प्रभावित रहा। इसके बावजूद हमने स्टाफ और उनके परिवार का पूरा ख्याल रखा। उन्हें लगातार वेतन दिया ताकि उनकी जरूरतें पूरी होती रहें। उनकी सेहत की चिता की। मास्क के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग किया गया। शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए ग्राहकों को बैठने की व्यवस्था रखी। वर्जन --

कोरोना काल के बाद हालात सुधरने पर भी हम कोविड की गाइड लाइन का पूरी तरह पालन करा रहे हैं। स्टाफ के साथ ग्राहकों की सेहत की पूरी चिता है। मुश्किल भरे समय में स्टाफ का पूरा ख्याल रखा।

-परवेज आजमी, स्वामी रेनबो ब्यूटी पार्लर