राहुल गांधी आज आएंगे हाथरस, भगदड़ में मरने वालों के स्वजनों से करेंगे मुलाकात; पुलिस ने सत्संग के मुख्य आयोजक पर रखा इनाम
हादसे में मरने वालों के स्वजन से मिलने व घायलों का हाल जानने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज अलीगढ़ व हाथरस आएंगे। पुलिस अभी सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) को आरोपित नहीं मान रही है। करीब 200 मोबाइल नंबर पुलिस के रडार पर हैं। कुछ नंबरों पर घटना वाले दिन बाबा की बातें हुई थीं।
जागरण संवाददाता, हाथरस। उत्तर प्रदेश के हाथरस में सत्संग के बाद भगदड़ में 121 लोगों की मौत के मामले में छह सेवादारों को गिरफ्तार किया गया है। इसमें दो महिलाएं शामिल हैं। 20 से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। मुख्य आयोजक देव प्रकाश मधुकर फरार है। पुलिस ने उसपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है।
भोले बाबा को आरोपित नहीं मान रही पुलिस
देव प्रकाश मधुकर मनरेगा तकनीकी सहायक है। उपायुक्त मनरेगा ने उसकी एस्टीमेट बनाने की पावर सीज तक दी। साथ ही, उससे ग्राम पंचायतों का प्रभार ले लिया। अब उसपर बर्खास्तगी की तलवार लटकी है। पुलिस अभी सूरजपाल सिंह उर्फ नारायण साकार विश्व हरि (भोले बाबा) को आरोपित नहीं मान रही है। करीब 200 मोबाइल नंबर पुलिस के रडार पर हैं। कुछ नंबरों पर घटना वाले दिन बाबा की बातें हुई थीं। भीड़ रोकने, धकेलने और साक्ष्य छुपाने का प्रयास करने वाले सेवादारों को चिह्नित किया जा रहा है।
राहुल गांधी आज अलीगढ़ व हाथरस आएंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर गठित एसआइटी ने अब तक 70 लोगों के बयान दर्ज किए हैं। सभी मरने वालों की पहचान कर ली गई है। उधर, हादसे में मरने वालों के स्वजन से मिलने व घायलों का हाल जानने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी शुक्रवार को अलीगढ़ व हाथरस आएंगे।डेढ़ सौ बीघा जमीन में सत्संग का आयोजन किया गया
गौरतलब है कि फुलरई गांव में गत मंगलवार को करीब डेढ़ सौ बीघा जमीन में सत्संग का आयोजन किया गया था। सत्संग के बाद बाबा का काफिला जाने को हुआ तो उसके दर्शन करने व चरण रज लेने को भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई। इसी मामले में गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में आइजी शलभ माथुर ने बताया कि सेवादार रामलड़ैते यादव, उपेंद्र ¨सह यादव, मेघ¨सह, मुकेश कुमार, मंजू देवी व मंजू यादव को गिरफ्तार किया है।
कार्यक्रम में ढाई लाख लोग पहुंचे
आयोजन में ये लोग भीड़ और चंदा जुटाने में सहयोग करते हैं। बैरिकेडिंग, भीड़ नियंत्रण, श्रद्धालुओं के लिए पंडाल की व्यवस्थाएं, वाहनों की पार्किंग समेत सभी व्यवस्थाओं को संभालने का जिम्मा सेवादारों का ही रहता है। इस मामले में चौकी प्रभारी ब्रजेश पांडे ने मुकदमा पंजीकृत कराया था। मुख्य सेवादार देवप्रकाश मधुकर ने आयोजन समिति की ओर से तथ्य छिपाकर कार्यक्रम में 80 हजार की भीड़ की अनुमति मांगी, जबकि मौके पर ढाई लाख लोग पहुंचे।उधर, भारतीय हिंदू राष्ट्र सेना व भ्रष्टाचार विरोधी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित केशव देव गौतम ने बाबा का गला काट कर चौराहे पर जूते मारने वाले को 11 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। केशव ने गुरुवार को इंटरनेट मीडिया पर इसका संदेश प्रसारित किया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।