Move to Jagran APP

रेलवे के गेटमैन को मारा थप्पड़

-बागला कॉलेज रोड स्थित फाटक बंद करने पर बिफरा पुलिसकर्मी -सादा वर्दी में एसओजी की गाड़ी से उतरे युवक पर थप्पड़ मारने का आरोप

By JagranEdited By: Published: Thu, 22 Nov 2018 08:08 AM (IST)Updated: Thu, 22 Nov 2018 08:08 AM (IST)
रेलवे के गेटमैन को मारा थप्पड़

जागरण संवाददाता, हाथरस : हाथरस सिटी स्टेशन के पास रेलवे फाटक बंद करने पर बिफरे एक पुलिसकर्मी ने गेटमैन को थप्पड़ मार दिया। इससे मामला बिगड़ गया। गेटमैन ने आरपीएफ बुला ली, लेकिन उससे पहले ही पुलिस कर्मी रफूचक्कर हो गया। गाड़ी में मौजूद में अन्य पुलिसकर्मियों को आरपीएफ की मदद से बैठा लिया गया। एसओजी प्रभारी भी मौके पर पहुंच गए। काफी देर तक रेलवे कर्मियों व एसओजी के बीच बातचीत होती रही। एसओजी यही सफाई देती रही कि उनके किसी सिपाही ने घटना नहीं की है, जब कि गेटमैन थप्पड़ मारने वाले सिपाही को बुलाने की जिद पर अड़ा था।

बागला कॉलेज मार्ग स्थित रेलवे फाटक संख्या 308 पर तैनात गेटमैन सुनील ने थप्पड़ मारने का आरोप लगाया है। उनके मुताबिक कासगंज-मथुरा पैसेंजर ट्रेन हाथरस सिटी स्टेशन पर खड़ी थी। होम पर गाड़ी होने के कारण वे शाम 7.32 पर फाटक बंद कर रहे थे। तभी नीले रंग की टाटा सूमो सासनी गेट चौराहा की तरफ से आई। गाड़ी एकदम फाटक के सामने आकर रुकी। उसमें सादा वर्दी में पुलिस कर्मी बैठे थे। इनमें से पीछे बैठे एक सिपाही ने उनसे गेट खोलने के लिए बोला। नियम विरुद्ध होने के कारण गेटमैन ने गेट खोलने से इन्कार कर दिया तथा इंतजार करने के लिए बोला। गेटमैन का आरोप है कि वे इतना कहकर अपने केबिन की तरफ जा रहे थे। इतने में पीछे बैठा सिपाही नीचे उतरकर उनके पास आया और बिना कुछ बोले थप्पड़ मार दिया। सुनील के मुताबिक एक और रेल कर्मचारी उनके साथ था। उसने भी विरोध किया तो उसे भी धमकाया। सुनील के मुताबिक उस शख्स ने खुद को पुलिसकर्मी बताते हुए धमकाया। सुनील ने सीधे आरपीएफ को फोन लगाया। इतने में सिपाही वहां से रफूचक्कर हो गया। आरपीएफ मौके पर पहुंची। एसओजी के दो सिपाहियों को गेटमैन के केबिन पर ही रोक लिया। गेटमैन व रेलवे पुलिस ने उनसे तीसरे आदमी को बुलाने को कहा। इस पर एसओजी के सिपाही यही कहते रहे कि वे गाड़ी में दो लोग थे। उनकी गाड़ी में कोई तीसरा व्यक्ति नहीं था। उन्होंने थप्पड़ मारने की बात से भी इन्कार किया। काफी देर तक गेटमैन के केबिन पर नोकझोंक होती रही। गेटमैन थप्पड़ मारने वाले सिपाही को बुलाने की मांग करता रहा। आरपीएफ ने भी यही बोला।

घटना की जानकारी पर एसएओजी प्रभारी महेशचंद्र भी मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। उन्होंने गेटमैन व अपने दोनों सिपाहियों से पूछताछ की। इसके बाद सभी लोग आरपीएफ चौकी पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों में वार्ता होती रही। पहले भी हो चुकी है

गेटमैन से मारपीट

गेटमैन को थप्पड़ जड़ने का यह पहला मामला नहीं है। लगभग दो साल पहले तालाब चौराहा रेलवे फाटक के गेटमैन को नशे में धुत्त पुलिस कर्मी ने थप्पड़ मारा था। उसे पिस्टल दिखाकर धमकाया भी था। इस मामले में भी एसओजी के एक सिपाही पर आरोप लगा था। वह गाड़ी लेकर निकल रहा था कि तभी फाटक बंद हो गया था। इनका कहना है

गेटमैन ने थप्पड़ मारने व धमकाने की शिकायत की है। यदि ऐसा हुआ है तो गलत है। यदि गेटमैन लिखित शिकायत देता है तो मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

एसआई उदयराज, प्रभारी आरपीएफ चौकी, हाथरस सिटी


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.