यूपी के इस शहर में चला अतिक्रमण हटाओ अभियान, दुकानदारों को जारी किए गए नोटिस
शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। बुधवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में पालिका कर्मियों ने अतिक्रमण जल्द हटाने की चेतावनी देते हुए अतिक्रमण स्थलों का चिह्नांकन किया। चार दुकानदारों को 10 हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भी थमाया गया। शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार से शुरू हो गया। कर अधीक्षक रामकिशोर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया।
जागरण संवाददाता, हाथरस। शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान शुरू कर दिया गया है। बुधवार को चलाए गए अतिक्रमण हटाओ अभियान में पालिका कर्मियों ने अतिक्रमण जल्द हटाने की चेतावनी देते हुए अतिक्रमण स्थलों का चिह्नांकन किया। चार दुकानदारों को 10 हजार रुपये के जुर्माने का नोटिस भी थमाया गया।
शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान बुधवार से शुरू हो गया। कर अधीक्षक रामकिशोर के नेतृत्व में यह अभियान चलाया गया। इसमें पालिका कर्मियों ने तालाब चौराहा से अभियान शुरू करते हुए दुकानदारों को अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी दी। यह अभियान पंजाबी मार्केट, रामलीला मैदान, बेनीगंज, घंटाघर से मधुगढ़ी तक चलाया गया।
इस दौरान अतिक्रमण वाले स्थलों का भी पालिका की टीम द्वारा चिह्नाकन किया गया। अधिक अतिक्रमण करने वाले चार दुकानदारों को दस हजार रुपये के जुर्माने के नोटिस भी चालान के साथ थमाए गए। अतिक्रमण हटाओ अभियान देख दुकानदारों में खलबली मची रही।
आज फिर चलेगा अभियान, अब ध्वस्त होंगे अतिक्रमण
अतिक्रमण हटाओ अभियान गुरुवार को भी चलाया जाएगा। इसमें जेसीबी से अतिक्रमण हटाए जाएंगे। अधिशासी अधिकारी व उपजिलाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि शहर में अतिक्रमण हटाने के लिए दुकानदारों को चेतावनी दी गई है। वे अपने स्थाई व अस्थाई अतिक्रमण समय रहते हुए जल्द हटा लें, अन्यथा सभी तरह के अतिक्रमणों को ध्वस्त करा दिया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: 'स्वर्ग में हूं, जल्द आ रहा हूं वापस', जेल में बैठ दोस्तों से वीडियो कॉल पर बात कर रहा था शूटर