Section 144: यूपी के इस जिले में डीएम ने लागू की धारा 144, त्योहारों पर शांतिभंग का अंदेशा, ये नियम मानने जरूरी
Hathras News In Hindi होली ईद उल फितर और गुड फ्राइडे पर शांतिभंग के अंदेशे पर धारा 144 लागू की है। पारंपरिक मेले आयोजन के लिए प्रशासनिक अनुमति प्राप्त करना जरूरी नहीं है। कोई भी व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थल पर बिना किसी पूर्व अनुमति के किसी प्रकार का जुलूस नहीं निकालेगा। न ही सभा आयोजित करेगा। किसी सार्वजनिक स्थान पर बिना अनुमति के पांच से अधिक व्यक्ति एकत्र नहीं होंगे।
जागरण संवाददाता, हाथरस। होली के बाद गुड फ्राइडे, ईद उल फितर आदि त्योहारों और चुनाव के दौरान शांति भंग का अंदेशा है। ऐसे में डीएम ने जिलेभर में धारा 144 लागू कर दी गई है। इस अवधि में बिना अनुमति सभी प्रकार के जुलूस आदि प्रतिबंधित रहेंगे।
मतदान को लेकर दिशा-निर्देश
कोई भी व्यक्ति मतदान स्थलों पर बंदूक, राइफल, पिस्टल, चाकू तलवार, बल्लम या विस्फोटक पदार्थ जैसे-तेजाब आदि लेकर प्रवेश नहीं करेगा और न ही अपने पास रखेगा। यह प्रतिबंध ड्यूटी पर तैनात राजकीय पुलिस कर्मचारियों पर लागू नहीं होगा। अपाहिज एवं नेत्रहीन व्यक्ति अपने सहारे के लिए छड़ी रख सकते हैं।
अनुमति लेनी है जरूरी
मतदान केंद्र के 100 मीटर के दायरे में प्रचार करना, मतदान समाप्ति के लिये निर्धारित समय से पूर्व 48 घंटे की अवधि के दौरान जनसभा करना और मतदाताओं को मतदान केंद्र ले जाना और लाना, प्रतिबंधित रहेगा। मतदान के दिन मतदान स्थल पर या मतदान केंद्रों के पास पहचान पर्ची वितरण के रूप में पोस्टर, ध्वज, प्रतीक या किसी भी अन्य प्रचार सामग्री का प्रदर्शन नहीं किया जायेगा। सक्षम प्राधिकारियों की पूर्व लिखित अनुमति के बिना, सार्वजानिक सभाओं और जुलूसों में लाउडस्पीकर का प्रयोग वर्जित रहेगा।Read Also: आगरा में चुनाव के लिए प्रशासन ने जारी की एडवायजरी, पार्टी कार्यालय में लगेंगे सिर्फ तीन झंडे, काफिले में बस 10 बाइक
सूचना देना अनिवार्य
किसी भी राजनीतिक दल को किसी प्रस्तावित सभा के स्थान और समय के बारे में स्थानीय पुलिस अधिकारियों को कम से कम 24 घंटे पूर्व सूचना देनी आवश्यक होगी। संस्था की निजी संपति,भूमि भवन, दीवारों आदि पर उसकी लिखित अनुमति के बिना कोई झंडा, बैनर, हैंडबिल, पोस्टर नहीं लगाएगा।Read Also: वैज्ञानिक के शव को अंतिम संस्कार का इंतजार; विदेश में बेटा और पत्नी ने किया किनारा, अब मुम्बई से आकर भांजा करेगा क्रियाकर्म
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।