Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

Municipal Election 2022 : वार्ड तक नहीं पहुंची मतदाता सूची, आपत्‍तियों का निस्‍तारण कर जारी हो गयी अंतिम सूची

Hathras Municipal Election 2022 निकाय चुनाव करीब है ऐसे में मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए अभियान चलाया गया। सभासद मोहम्‍मद सगीर कुरैली का कहना है कि बीएलओ ने किसी के इशारे पर मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की गयी है।

By Anil KushwahaEdited By: Updated: Mon, 21 Nov 2022 09:23 AM (IST)
Hero Image
निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए अभियान चलाया गया।

हाथरस, जागरण संवाददाता। Hathras Municipal Election 2022 : निकाय चुनाव से पहले मतदाता सूचियों को अपडेट करने के लिए अभियान चलाया गया। आपत्तियों का निस्तारण करने के बाद अंतिम सूची जारी कर दी गई। मगर सूचियां न तो वार्ड तक पहुंची और न कहीं भी चस्पा की गईं। इस तरह की शिकायतों अधिकारियों के पास हर जगह से आ रही हैं। सिकंदराराऊ के तमाम मतदाताओं से एसडीएम सिकंदराराऊ के कार्यालय में जाकर शिकायत दर्ज कराई।

उपजिलाधिकारी तक पहुंचा मामला

सिकंदराराऊ नगर पालिका के वार्ड नंबर 21 के स्थायी मतदाताओं के वोट निर्वाचन नामावली न आने पर लोग उपजिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंच गए । यहां दो बीएलओ तैनात हैं। उनकी लिस्ट के अनुसार मतदाता सूची नहीं आई । लोगों का कहना है कि इस वार्ड में यह खेल किसके इशारे पर किया जा रहा है। इस सवाल का कोई अधिकारी तो जवाब दे। मामला उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान तक पहुंचा तो उन्होंने दोनो बीएलओ को बैठाकर इन मतदाताओं के बारे में पूछताछ की।  

ऐसी रही रिपोर्ट

जानकारी के अनुसार वार्ड नंबर 21 में बीएलओ हरजीत सिंह ने 63 वोट बढ़ने के लिए सूची दी गई। 63 में से 32 बढ़कर आए। इसी बीएलओ ने 38 वोट कटवाने के लिए सूची दी मगर एक भी वोट नहीं काटा गया। उल्टा बिना बीएलओ की सूची के 24 वोट और बढ़कर आ गए । वहीं बिना बीएलओ की सूची के 40 वोट कटकर आ गए। इसी वार्ड के बीएलओ रामप्रकाश ने 70 वोटों की सूची बढ़ने के लिए दी । 40 बढ़ा दिए लेकिन 30 नही बढ़ाए गए। इसी बीएलओ ने 33 वोट कटने के लिए 14 कटकर आ गए 19 शेष रह गए। इसी 24 वोट बिना बीएलओ की सूची के बढ़कर आ गए हैं।

*Aligarh News : अलीगढ़ स्‍वास्‍थ्‍य विभाग को मिलीं 24 नई स्टाफ नर्स, मुख्‍यमंत्री ने बांटे नियुक्‍ति पत्र*

कमी को जल्‍द पूरा करने का आश्‍वासन

सभासद मोहम्मद सगीर कुरैशी का कहना है कि बीएलओ ने किसी के इशारे पर मतदाता सूचियों में गड़बड़ी की है। इस मामले की शिकायत चुनाव आयोग मुख्यमंत्री पोर्टल चुनाव अधिकारी से शिकायत की है। उपजिलाधिकारी वेद सिंह चौहान का कहना है कि इस वार्ड में निर्वाचन नामावली में जो कमी रह गई है। उसे दोनों बीएलओ से जांच कराकर पूरा कर दिया जाएगा ।