Move to Jagran APP

यूपी के इस जिले में बिछेगा पुलों का जाल, योगी सरकार ने 9 ब्रिजों के निर्माण को दी हरी झंडी

उत्तर प्रदेश के एक जिले में 9 नए पुलों के निर्माण को मंजूरी मिल गई है। इन पुलों के बनने से करीब 5 लाख लोगों को फायदा होगा। बारिश के मौसम में जिन रपटों और पुलों के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो जाता था अब उन पर बड़े पुलों के निर्माण के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया है।

By Jagran News Edited By: Abhishek Pandey Updated: Wed, 13 Nov 2024 03:54 PM (IST)
Hero Image
प्रस्तुति के लिए इस्तेमाल किया गया ग्राफिक
जागरण संवाददाता, उरई। जनपद की तीनों विधानसभा क्षेत्र में छोटे बड़े नौ नए सेतुओं को तैयार कराने की सरकार की ओर से मंजूरी मिल गई है। जिले की तीनों विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों के लिए पुलों के प्रस्ताव जिला प्रशासन की ओर से बना कर भेजे गए थे। इसमें कई प्रस्ताव तो नए हैं वहीं कई ऐसे हैं जिसमें सुधार करके दोबारा से भेजा गया था। अब सरकार की मुहर लग जाने से इससे करीब पांच लाख लोगों को इसका लाभ मिलेगा।

बारिश के मौसम में जिन रपटों व पुलों के ऊपर से पानी बहने के कारण आवागमन बाधित हो जाता था, अब उन पर बड़े पुलों के निर्माण के लिए शासन ने बजट जारी कर दिया। जिससे कि बारिश के मौसम में किसी भी गांव व मजरे का संपर्क मुख्यालय से न कट सके। साथ ही लोगों को गांवों तक पहुंचने में आसानी रहे।

बाढ़ के दौरान आवागमन की सुविधा होगी

जिले के उरई, कालपी व माधौगढ़ तीनों विधानसभा क्षेत्र में नौ पुलों का निर्माण कराया जाना है। जिसके लिए लगभग 15 करोड़ का बजट जारी हो गया है। इन पुलों का निर्माण हो जाने से तीनों विधानसभा क्षेत्र के करीब पांच लाख लोगों को सीधा लाभ मिलेगा। उरई विधानसभा क्षेत्र में एनएच 25 से गोहनी नाला पर दो करोड़ 38 लाख से पुल तैयार होगा। रगौली संपर्क मार्ग पर एक करोड़ 42 लाख से, मलूपुरा व्यासपुरा मार्ग पर क्षतिग्रस्त रपटा निर्माण एक करोड़ 43 लाख से बनेगा।

कालपी विधानसभा क्षेत्र में बाबई दमरास मार्ग पर पुल निर्माण पांच करोड़ सात लाख से होगा। कालपी मंगरौल मार्ग पर सुरक्षात्मक कार्य व मार्ग निर्माण दो करोड़ 99 लाख से होगा। अकोढ़ी से इमिलिया बुजुर्ग संपर्क मार्ग पुल निर्माण व सुरक्षात्मक कार्य 94 लाख रुपये से होना है। माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र में ऊमरी-पतराही-जगम्मनपुर मार्ग के नहर पर पुल निर्माण 27 लाख से होगा।

गड़ेरना-पतराही-जगम्मनपुर कंजौसा मार्ग पर पुलिया निर्माण 11 लाख से। बिलौड़ जखेता मार्ग पर पुलिया निर्माण 11 लाख रुपये की लागत से कराया जाएगा। इन पुल व पुलिया निर्माण के बाद आवागमन सुगम हो जाएगा। और लोगों को कई किमी का चक्कर लगाकर गांव तक नहीं पहुंचना पड़ेगा।

जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडेय ने बताया-

जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में नौ पुल निर्माण के लिए मंजूरी मिल गई है, जल्द ही इनके निर्माण कार्य को शुरु कराया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: UP Police Transfer: यूपी में फिर चली तबादला एक्सप्रेस, चौकी इंचार्ज समेत कई उप निरीक्षकों का ट्रांसफर

इसे भी पढ़ें: सीसामऊ सीट पर दांव पर लगी कई दिग्गजों की प्रतिष्ठा, 28 साल से जीत को बेकरार भाजपा ने झोंकी ताकत

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।