Move to Jagran APP
5/5शेष फ्री लेख

सीएम योगी के निर्देश के बाद यूपी में फोन रिसीव नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई शुरू, इस जिले में इनकी सेवाएं समाप्त

Phone Call सोमवार रात को कई बिजली विभाग के कर्मियों को डीएम ने स्वयं एक दूसरे नंबर से फोन लगाकर ट्रायल किया फोन न रिसीव करने वाले शहर में बिजली सब स्टेशन में तैनात संविदा कर्मी विनय कुमार अनिल कुमार को हटाने के आदेश दिए संविदा पर सब स्टेशन आपरेटर रामजी कुशवाहा की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं।

By Jagran News Edited By: Mohammed Ammar Updated: Tue, 18 Jun 2024 06:24 PM (IST)
Hero Image
सीएम योगी के निर्देश के बाद यूपी में फोन रिसीव नहीं करने वाले अफसरों पर कार्रवाई शुरू

जागरण संवाददाता, जालौन : सरकार के सख्त निर्देश हैं कि जनता की समस्या और समाधान को लेकर अधिकारी के पास यदि फोन आता है तो उसे रिसीव किया जाए, इसके बाद भी इसका पूरी तरह से पालन नहीं हो रहा है। इस मामले में डीएम राजेश कुमार पांडेय की ओर से लगातार मानीटरिंग हो रही थी।

डीएम का भी नहीं उठाया फोन

सोमवार रात को कई बिजली विभाग के कर्मियों को डीएम ने स्वयं एक दूसरे नंबर से फोन लगाकर ट्रायल किया, फोन न रिसीव करने वाले शहर में बिजली सब स्टेशन में तैनात संविदा कर्मी विनय कुमार, अनिल कुमार को हटाने के आदेश दिए, संविदा पर सब स्टेशन आपरेटर रामजी कुशवाहा की सेवा समाप्त करने के आदेश दिए हैं। जेई मुकुल वर्मा, एसडीओ ऋषभ राजपूत को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।