Move to Jagran APP

UP Politics: 'सपा कार्यकाल की योजनाओं का नाम बदल रही भाजपा', पार्टी नेता ने योगी सरकार को जमकर घेरा

UP Politics जन चौपाल में जिला सचिव जंगबहादुर सिंह दोहरे ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कन्या विद्या धन समाजवादी पार्टी पेंशन व फ्री सिंचाई जैसी योजना चलाई थीं जिससे हर वर्ग को इसका लाभ मिला था। समाजवादी आवास योजना का लाभ सभी वर्गों को दिया गया था और अब सरकार नाम बदलकर इस योजना का संचालन कर रही है।

By mahesh prajapati Edited By: Aysha SheikhUpdated: Fri, 09 Feb 2024 12:54 PM (IST)
Hero Image
UP Politics: 'सपा कार्यकाल की योजनाओं का नाम बदल रही भाजपा', पार्टी नेता ने योगी सरकार को जमकर घेरा
संवाद सहयोगी, माधौगढ़। ग्राम बेनीपुरा में समाजवादी पार्टी के जिला सचिव जंगबहादुर सिंह दोहरे की मौजूदगी में पीडीए (पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक) की जन चौपाल का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी की विचारधारा और नीतियों के बारे में जानकारी दी गई।

आयोजित जन चौपाल में जिला सचिव जंगबहादुर सिंह दोहरे ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने कन्या विद्या धन, समाजवादी पार्टी पेंशन व फ्री सिंचाई जैसी योजना चलाई थीं, जिससे हर वर्ग को इसका लाभ मिला था। समाजवादी आवास योजना का लाभ सभी वर्गों को दिया गया था और अब सरकार नाम बदलकर इस योजना का संचालन कर रही है।

वर्तमान सरकार समाजवादी पार्टी की कई योजनाओं का नाम बदलकर नए नाम से संचालित कर रही है। नगर अध्यक्ष आशुतोष दुबे ने कहा कि समाजवादी पार्टी द्वारा पढ़ने वाले मेधावी छात्र-छात्राओं को लैपटाप वितरण किए गए, लेकिन वर्तमान सरकार विकास के नाम पर छलावा कर रही है। इस मौके पर विक्रम यादव, राजकुमार प्रजापति, नवनीत कुमार, दुर्गेश दोहरे, लालजी, गुड्डू, गंगाराम, रिंकू सहित कई लोग मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें -

क्या Lok Sabha Election से पहले मजबूत हो रही भाजपा? निर्दलीय पार्षदों ने लखनऊ में ली पार्टी की सदस्यता

फर्जीवाड़े से यूपी के चार लोग बेंगलुरू में बन गए मास्टर, फर्जी निकली CCSU की डिग्री; इस तरह खुली पोल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।