Move to Jagran APP

UP News: बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक के ब्रेक लगाने से पीछे से घुसी कार, तीन घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में रविवार को बड़ा हादसा होते-होते बच गया। बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे पर ट्रक चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी जिससे पीछे चल रही अल्टो कार सीधे ट्रक में जा भिड़ी। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। बताया जा रहा कार की स्पीड करीब 90 थी।

By mahesh prajapati Edited By: Abhishek Pandey Updated: Sun, 14 Jul 2024 01:00 PM (IST)
Hero Image
एक्सप्रेसवे पर आगे चल रहे ट्रक में पीछे से घुसी कार, तीन घायल

संवाद सहयोगी, जालौन। दिल्ली के गली नंबर तीन द्वारिका से बांदा जा रहे अल्टो कार सवार बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 205 के पास आगे जा रहे ट्रक के ब्रेक लगाने पर पीछे से घुस गए। हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार तीनों लोग घायल हो गए। वहां से गुजर रहे अन्य वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस व एक्सप्रेसवे कर्मचारियों ने घायलों को सीएचसी भेजा। हादसा रविवार सुबह साढ़े सात बजे हुआ।

दिल्ली के गली नंबर 5 द्वारिका निवासी 30 वर्षीय चंद्रपाल पुत्र देवीदयाल अपनी कार से रिश्तेदार 35 वर्षीय श्रवण निवासी ग्राम बिरवा थाना बबेरू जिला बांदा व गणेश पुत्र महेंद्र सिंह निवासी विजय गढ़ी थाना बररोत खां जिला अलमोड़ा उत्तराखंड के साथ बांदा जा रहे थे।

ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने से हुआ हादसा

सुबह करीब साढ़े सात बजे के लगभग उनकी कार जैसे ही जालौन कोतवाली क्षेत्र के बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर किमी संख्या 205 के पास पहुंची तभी आगे चल रहे ट्रक चालक ने अचानक से ब्रेक लगा दिया। जिससे पीछे से आ रहे कार चालक ट्रक में घुस गए। कार की स्पीड 90 किमी प्रतिघंटे के करीब थी, टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। साथ ही उसकी केबिन में दो लोग फंस गए। इसके बाद वहां से गुजरे वाहन चालकों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जिस पर पुलिस कर्मी तुरंत एंबुलेंस व एक्सप्रेसवे कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे।

कर्मचारियों ने कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला और घायल अवस्था में इलाज के लिए सीएचसी भेजा। जहां हालत नाजुक होने पर मेडिकल कालेज रेफर कर दिया गया। हाईवे पुलिस चौकी इंस्पेक्टर बीके सिंह राठी ने बताया कि हादसे की सूचना मिली थी। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है। हादसे के बाद यूपीडा व अस्पताल की एंबुलेंसों को भेजा गया था।

इसे भी पढ़ें: यूपी के स्कूल में सिखाए जाएंगे संस्कार, टीचर नहीं पहन सकेंगे जींस-टीशर्ट; क्लास रूम में नंगे पैर...

इसे भी पढ़ें: साहिबाबाद में पिकअप ने बाइक को मारी टक्कर, दो की मौत; एक घायल

आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।