CBSE Borad Result Urai Topper: 97 प्रतिशत अंक पाकर आशी ने उरई में किया टॉप, हर रोज करती थीं 10 घंटे पढ़ाई
आशी की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि योग्यता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। अभाव के बीच आरती ने पढ़ाई की उसके पिता श्याम कुमार श्रीवास्तव एक होटल में मैनेजर के पद पर काम करते हैं।
By Jagran NewsEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Fri, 12 May 2023 01:40 PM (IST)
जागरण संवाददाता, उरई : मॉर्निंग स्टार की छात्रा आशी श्रीवास्तव ने सीबीएसई 12वीं में 97 प्रतिशत अंक हासिल जनपद में पहला स्थान प्राप्त किया है। उसकी सफलता पर स्वजन ने हर्ष जताया। आशी प्रशासनिक सेवा में चयनित होने के लक्ष्य के साथ पढ़ाई कर रही है।
आशी की सफलता ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि योग्यता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती। अभाव के बीच आरती ने पढ़ाई की उसके पिता श्याम कुमार श्रीवास्तव एक होटल में मैनेजर के पद पर काम करते हैं। जबकि मां निजी स्कूल में शिक्षिका है।
आशी ने बताया कि टाइम टेबल बनाकर उसने 10 घंटे नियमित रूप से पढ़ाई की। एकाग्रता और अनुशासन के बीच तालमेल से उसे सफलता मिली है। उसने बताया कि उसका लक्ष्य चयनित होने का है ।अपनी सफलता श्रेय उसने माता पिता के साथ अपने स्कूल के शिक्षकों को दिया।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।