शटल ट्रेन के समय में परिवर्तन, बढ़ाए गए फेरे
संवाद सहयोगी कोंच
By JagranEdited By: Updated: Wed, 11 May 2022 11:44 PM (IST)
शटल ट्रेन के समय में परिवर्तन, बढ़ाए गए फेरे
संवाद सहयोगी, कोंच : उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज जोन के मुख्य परिचालन प्रबंधक ने कोंच स्टेशन पर जनता से जो शटल का फेरा बढ़ाने का वादा किया था, उसे उन्होंने पूरा कर दिया। अब शटल एट कोंच स्टेशन के तीन चक्कर लगाएगी।प्रयागराज जोन रेलवे के मुख्य परिचालन प्रबंधक डीके वर्मा ने बीते 7 मई को कोंच स्टेशन का निरीक्षण किया था। तब नगर के गणमान्य नागरिक और जनता उनसे मिलने स्टेशन पहुंची थी। नगर के लोगों ने उन्हें बताया था कि शटल का एक फेरा बढ़ाया जाए जिससे कानपुर झांसी पैसेंजर के यात्री कोंच आ सकें और इंटरसिटी पकड़ने वाले यात्री शाम को एट पहुंच सकें। जनता की इस मांग को उन्होंने गंभीरता से किया। प्रयागराज पहुंचते ही शटल का फेरा बढ़ाने के आदेश निर्गत कर दिए जो 16 मई से प्रभावी होगा।
शटल के तीसरे फेरे की समय सारणी :
शटल का जो तीसरा फेरा बढ़ाया गया। उसके अनुसार शटल एट स्टेशन से दिन में 12 बजे झांसी और कानपुर दोनों पैसेंजर ट्रेनों के यात्रियों को लेकर चलेगी। यह शटल 12 बजकर 35 मिनट पर कोंच स्टेशन पर पहुंचेगी। शाम को शटल एट से गुजरने वाली झांसी इंटरसिटी का कनेक्शन मिलाने के लिए 7.45 मिनट पर चलेगी और 8.20 मिनट पर रात को एट स्टेशन पर पहुंचेगी।रात के फेरे में किया गया परिवर्तन :
नगर की जनता की मांग थी कि एट स्टेशन से रात को शटल चलने वाली शटल का समय कम किया जाए, जिसे मुख्य परिचालन प्रबंधक ने मान लिया और समय में परिवर्तन के आदेश निर्गत कर दिए। अब यह शटल जो रात 10.10 मिनट पर एट स्टेशन से चलती थी वह अब रात 9.15 मिनट पर चलेगी औऱ 9.50 मिनट कोंच स्टेशन पर पहुंचेगी। पहले यह शटल 10.45 मिनट कोंच पहुंचा करती थी, जिससे देर रात अपने घर पहुंचते थे शटल के इस समय परिवर्तन और तीसरा फेरा बढ़ाए जाने से व्यापारी नेता खुश हैं। स्टेशन मास्टर आरके तिवारी ने बताया कि सीपीटीएम का उक्त आदेश 16 मई से प्रभावी होगा।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।