UPPCL: एक्शन में बिजली विभाग, 42 बकायेदारों के काटे कनेक्शन; वसूला तीन लाख रुपये का राजस्व
UP Electricity जालौन में बिजली विभाग ने बकाया बिलों की वसूली के लिए सख्त कदम उठाए हैं। अधिशाषी अभियंता ने बकायेदारों के घरों का दौरा किया और 42 उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए। इस दौरान तीन लाख रुपये की बकाया राशि वसूल की गई। विभाग ने चेतावनी दी है कि पांच हजार से अधिक बकाया होने पर कनेक्शन काटे जाएंगे।
संवाद सहयोगी, कोंच। विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता शनिवार को बकायेदारों से बिल जमा कराने के लिए उनके घरों पर पहुंचे। इस दौरान कई बकायेदारों ने बिल जमा किया और कई ने बकाया जमा करने में आनाकानी की जिस कारण 42 कनेक्शन बकायेदार उपभोक्ताओं के काट दिए गए।
चोरों ने 10 खंभों से काटे हाईटेंशन के तार, 80 गांवों में फैला अंधेरा
शुक्रवार की रात को चोरों ने थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तेपुर के पास खेतों से हाईटेंशन लाइन के खंभों से करीब एक हजार मीटर तार काट लिए थे। इस कारण क्षेत्र के करीब 80 गांवों की बिजली गुल हो गई थी। रात भर बिजली न आने से लोग परेशान रहे। सुबह जब अधिकारी फाल्ट की तलाश में गांव पहुंचे तो उन्हें झाड़ियों में छिपे हुए तार के बंडल मिले जो चोर अपने साथ नहीं ले जा सके। फिलहाल अधिकारियों ने विद्युत बहाली के लिए तार लगवाना शुरु कर दिए हैं।थाना क्षेत्र के ग्राम बस्तेपुर के पास शुक्रवार की रात चोरों ने हाईटेंशन लाइन के एक हजार मीटर तार काट लिए थे। तार काटे जाने से क्षेत्र के 80 गांवों की बिजली गुल हो गई थी। चोरों ने गांव के पास खेतों में लगे 10 खंभों से तार काटे थे जो कि बंडल बनाकर पास में ही झाड़ियों में छिपा दिए थे। जैसे ही बिजली गुल हुई तो लोगों ने इसकी शिकायत रात में विभाग के उच्चाधिकारियों से की थी।
शनिवार की सुबह सूचना के बाद आला अधिकारी फाल्ट की तलाश करते हुए बस्तेपुर गांव के पास पहुंचे तो खेतों में जाकर देखा कि 10 खंभों से तार गायब थे। इसके बाद उन्होंने तलाश किया तो पास ही झाड़ियों में तार के बंडल छिपे रखे थे। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और चोरों की तलाश में कई ग्रामीणों से पूछताछ की।एसडीओ सुनील कुमार ने बताया कि खंभों में लाइन खींची जा रही है। जिससे जल्द ही विद्युत व्यवस्था बहाल हो सके। चोर तार ले जाने में असफल रहे हैं जिसका मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। थाना प्रभारी केपी सरोज ने कहा कि मामला दर्ज कर चोरों की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।
इसे भी पढ़ें: UP ByElection Result: योगी की 'नाक' या सपा की 'साख', यहां पढ़ें यूपी की सभी सीटों का रिजल्ट; पूरी लिस्टइसे भी पढ़ें: संभल की जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान उग्र भीड़ ने पुलिस पर किया पथराव और फायरिंग, हालात बेहद तनावपूर्ण
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।