बिजली चोरी से परेशान Jalaun निवासी, चेकिंग करने निकले अधिकारी तो रह गए हैरान; केबल में कट लगाकर हो रही थी चोरी
बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग समय समय पर चेकिंग अभियान चलाता है। इसके बाद भी नगर में बिजली चोरी नहीं रुक पा रही है। उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह जेई पैश्वनीराम आलोक खरे प्रभारी निरीक्षक जय सिंह सहायक अभियंता मीटर निखिल जिंदल अवर अभियंता मीटर पूनम वर्मा उपनिरीक्षक हीरा सिंह की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान कई उपभोक्ताओं के मीटर में छेड़छाड़ मिली।
By mahesh prajapatiEdited By: Nitesh SrivastavaUpdated: Wed, 16 Aug 2023 04:39 PM (IST)
संवाद सहयोगी, जालौन : बिजली विभाग की टीम द्वारा नगर में चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग के दौरान मीटर से छेड़छाड़ करने व केबल में कट लगाकर बिजली जलाने के मामले में टीम ने 10 लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है।
बिजली चोरी रोकने के लिए बिजली विभाग समय समय पर चेकिंग अभियान चलाता है। इसके बाद भी नगर में बिजली चोरी नहीं रुक पा रही है। उपखंड अधिकारी कौशलेंद्र सिंह, जेई पैश्वनीराम, आलोक खरे, प्रभारी निरीक्षक जय सिंह, सहायक अभियंता मीटर निखिल जिंदल, अवर अभियंता मीटर पूनम वर्मा उपनिरीक्षक हीरा सिंह की टीम ने चेकिंग अभियान चलाया।
चेकिंग के दौरान मुरारीलाल, सावित्री देवी, मगन लाल निवासी बालमभट्ट, परवीन निवासी चिमनदुबे, राममोहन निवासी पुरानी नझाई के मीटर में छेड़छाड़ मिली। टीम को चेकिंग मकबूल, समीम खान, योगेश मकबूल निवासीगण मुरलीमनोहर, सत्यप्रकाश पुरानी नझाई, परवीन चिमनदुबे मीटर से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते हुए पकड़े गए।
बिल कम करने के लिए मीटर से छेड़छाड़ व मीटर से पहले केबल में कट लगाकर बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है।
सहायक अभियंता मीटर निखिल जिंदल ने बताया कि पुलिस की टीम के साथ बिजली विभाग की टीम ने चेकिंग के दौरान मीटर से छेड़छाड़ व केबल में कट लगाकर बिजली उपयोग करने पर 10 लोगों पर मामला दर्ज कराया है।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।