Move to Jagran APP

मालगाड़ी में लदे कोयले में लगी आग

जागरण संवाददाता उरई झांसी-कानपुर रेलखंड के पिरौना स्टेशन पर मालगाड़ी में कोयला

By JagranEdited By: Published: Sun, 14 Mar 2021 11:41 PM (IST)Updated: Sun, 14 Mar 2021 11:41 PM (IST)
मालगाड़ी में लदे कोयले में लगी आग

जागरण संवाददाता, उरई : झांसी-कानपुर रेलखंड के पिरौना स्टेशन पर मालगाड़ी में कोयला लादकर जा रहा था। इस दौरान अचानक आग लग गई। इसके बाद चालक ने कंट्रोल को सूचना दी। जिस पर जीआरपी की टीम मौक पर पहुंचकर फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाया। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। जीआरपी झांसी से सूचना के आधार पर उप निरीक्षक जय लाल अपने हमराही कांस्टेबल राजेंद्र कुमार व चालक राजेश कुमार के साथ पिरौना स्टेशन के घटनास्थल पर पहुंचे तो देखा की प्लेटफार्म नंबर एक पर खड़ी मालगाड़ी परीक्षा स्पेशल ट्रेन के कोच संख्या 010781 में कोयला लदा हुआ था। जिसमें आग लगी हुई थी। इसके बाद मौके पर मौजूद उरई व कोंच के फायर सर्विस की गाड़ियों से अथक परिश्रम करके पूर्णतया आग को शांत कराया गया है। जांच के बाद मालगाड़ी को झांसी के लिए रवाना किया गया।

-----------

हार्डवेयर की दुकान में आग, लाखों का नुकसान

संवाद सूत्र, आटा : थाना क्षेत्र के ग्राम अकबरपुर इटौरा में हार्डवेयर की एक दुकान में शनिवार रात आग लग गई। आग भीषण होने के बाद लोगों को इसका पता चला और पुलिस को सूचना दी। दो दमकल गाड़ियां मौके पर बुलाई गईं। इसके बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में आग से करीब 50 लाख के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है। आग कैसे लगी अभी यह साफ नहीं हुआ है। अनुमान है कि शार्ट सर्किट के कारण घटना हुई।

अकबरपुर इटौरा में शनिवार की रात करीब 12 बजे सुशील कुमार गुप्ता ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल के मोटर पा‌र्ट्स, मोबिआयल, कलर, टायर ट्यूब और हार्डवेयर की दुकान किए हुए है। रोज की भांति दुकान बंद करने के बाद उन्होंने बिजली के कनेक्शन हटाए और दुकान बंद करके आने घर चले गए। तभी रात में दुकान में भीषण आग लग गई। आग की लपटें और धुंआ दूर तक उठने लगा, तब आसपास के लोगों को इसका पता चला और पुलिस व दमकल केंद्र को सूचना दी। दुकान में आग लगने का पता चलते ही सुशील कुमार के होश उड़ गए और उनके परिवार के सभी सदस्य बदहवस हालत में मौके पर आ गए। दो दमकल गाड़ियों और दुकान के सामने तालाब पर इंजन को रखकर आग पर काबू पाया गया लेकिन तब तक दुकान में रखा पूरा सामान जलकर राख हो चुका था। दुकान मालिक के अनुसार लगभग 50 लाख का नुकसान आग लगने से हुआ है। जबकि अकबरपुर इटौरा के चौकी इंचार्ज अभिलाख सिंह ने बताया कि जांच की जा रही है। इसके बाद नायाब तहसीलदार कालपी पंकज यादव और लेखपाल अकबरपुर इटौरा मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की और सरकार से मुआवजा दिलाने का भरोसा भी दिलाया।

आग लगने से मकान हुआ जर्जर

आसपास के लोगों ने बताया कि आग ने इतना भीषण रूप धारण कर दिया था कि दुकान में रखी हुई पेंट की बाल्टियां और मोबिआयल के डिब्बे फट रहे थे जिससे रात में दूर दूर तक धमाका की आवाज सुनाई दे रही थी। पेंट की बाल्टियां और डिब्बे फटने से उसके दुकान की दीवार गिर गयी और छत भी जर्जर अवस्था में हो गई और मकान में दरारें पड़ गई हैं।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.