Move to Jagran APP

Jalaun News: टूरिस्ट परमिट पर स्लीपर बसों से ढो रहे सवारी, जीएसटी चोरी के लिए भी अपनाए जा रहे हथकंडे

उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में निजी बस संचालक मनमाने तरीके से बसों का संचालन कर रहे हैं। टूरिस्ट परमिट पर स्लीपर बसों सवारियां और सामान ढोया जा रहा है जो कि नियमों के खिलाफ है। इसके साथ ही इन पर आने वाला सामान कहीं न कहीं जीएसटी चोरी का हथकंडा बना हुआ है। हालांकि परिवहन अधिकारी कार्रवाई की बात कही है।

By mahesh prajapati Edited By: Shivam Yadav Published: Mon, 01 Jul 2024 11:38 PM (IST)Updated: Mon, 01 Jul 2024 11:38 PM (IST)
जालौन नगर में खड़ी माल लदी टूरिस्ट बस। जागरण

संवाद सहयोगी, जालौन। टूरिस्ट परमिट पर चल रही स्लीपर बसों का नगर से होकर संचालन हो रहा है। बस संचालक नियमों की अनदेखी कर मनमर्जी से बसों का संचालन कर रहे हैं। जगह-जगह की सवारी बैठाकर बगैर टिकट के यात्रा करा रहे हैं। इसके साथ ही जीएसटी की चोरी करके सामान ढोने में अहम भूमिका निभा रही हैं।

परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी

परिवहन विभाग द्वारा बसों के संचालन के लिए नियम निर्धारित किए गए हैं। टूरिस्ट परमिट से चलने वाली लग्जरी स्लीपर बसों के नियम अलग बनाए गए हैं। बावजूद इसके बस संचालक परिवहन विभाग के नियमों की अनदेखी कर बसों का संचालन कर रहे हैं। 

इसके अलावा, नगर से निकलने वाली बसें परिवहन विभाग की बसों की अनदेखी करने में लगी हुई है। देवनगर चौराहे पर अवैध रूप से टिकट बुकिंग सेंटर चलाए जा रहे हैं। सवारियों को यात्रा के दौरान टिकट भी नहीं दिया जाता है। 

टूरिस्ट परमिट की बस संचालक जगह-जगह की सवारी बैठा रहे हैं। सवारियों के साथ माल ढुलाई का काम भी कर रही है। इस कारण टूरिस्ट बसें जीएसटी की चोरी कराने में अहम भूमिका निभा रही हैं। बसों की छत व डिग्गी में भरकर जीएसटी की चोरी करके सामान ढोने का काम कर रही हैं। 

अधिकारी बोले…

परिवहन अधिकारी विनय कुमार पांडेय ने बताया कि टूरिस्ट परमिट पर जगह-जगह की सवारी बैठाने व ओवर सवारी बैठाने के साथ सामान ढोना गैर कानूनी है। इनके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। जीएसटी की चोरी करके लाए जा रहे सामान की जांच जीएसटी अधिकारी करेंगे।

यह भी पढ़ें: UP News: फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों के लिए दो जुलाई से आवेदन कर सकेंगे किसान, मिलेंगे ये लाभ

यह भी पढ़ें: Bijli Bill : अब भारी भरकम बिजली बिल पर लगेगी लगाम, योगी सरकार करने जा रही है यह काम- इतने करोड़ होंगे खर्च


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.