Jalaun : MSME मंत्री राकेश सचान बोले- नई नीति रोजगार को देगी बढ़ावा, योगी सरकार में कम हुआ अपराध का ग्राफ
जलौन के उरई में एक निजी कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री राकेश सचान ने कहा योगी सरकार के शासन में अपराध का ग्राफ घट रहा है। उन्होनें आगे कहा कि भाजपा सरकार 2024 के लोकसभा चुनाव में फिर जीत दर्ज करेगी।
By Jagran NewsEdited By: Abhishek AgnihotriUpdated: Sat, 08 Oct 2022 11:02 PM (IST)
जलौन, जागरण संवाददाता। प्रदेश में योगी सरकार सुशासन ला रही है। अन्य सरकारों की अपेक्षा भाजपा सरकार में अपराध का ग्राफ तेजी से घट रहा है। वर्ष 2024 के चुनाव में एक बार फिर भाजपा 75 सीटों का आंकड़ा पार करेगी।
शनिवार को देर रात एक निजी कार्यक्रम में उरई पहुंचे प्रदेश सरकार के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्री राकेश सचान ने यह बात कही। पत्रकारों से वार्ता करते हुए राकेश सचान ने कहा कि प्रदेश में नई एमएसएमई नीति रोजगार को बढ़ावा देगी। बुंदेलखंड के सभी जिलों में नई नीति आने के बाद उद्योग बढ़ेंगे। सरकार हर मोर्चे पर आने वाली समस्याओं का निस्तारण करेगी।
राकेश सचान ने सपा के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के जल्द स्वस्थ होने की कामना भी की। उरई के बाद वह चित्रकूट जिले के लिए रवाना हो गए। इस मौके पर उनके साथ जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम अनुरागी समेत जिले के तमाम भाजपाई रहे।
आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।