होलिका दहन के दिन मंदिर में लिए सात फेरे, सुहागरात से पहले नकदी व जेवरात लेकर दुल्हन फरार
होलिका दहन के दिन नगर के एक युवक ने मंदिर में गोरखपुर की युवती से शादी की सात फेरों की रस्म पूरी कर वह युवती को दुल्हन बनाकर घर ले आया लेकिन रात को ही दुल्हन नकदी व जेवरात समेटकर भाग गई। दुल्हन के भागने के बाद युवक व उसके स्वजन के होश उड़ गए। बाद में मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई।
संवाद सहयोगी, जालौन (उरई)। होलिका दहन के दिन नगर के एक युवक ने मंदिर में गोरखपुर की युवती से शादी की, सात फेरों की रस्म पूरी कर वह युवती को दुल्हन बनाकर घर ले आया, लेकिन रात को ही दुल्हन नकदी व जेवरात समेटकर भाग गई।
दुल्हन के भागने के बाद युवक व उसके स्वजन के होश उड़ गए। बाद में मामले को लेकर कोतवाली में तहरीर दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कोतवाली क्षेत्र के मुहल्ला खंडेराव निवासी अमन को जहां पत्नी की तलाश थी तो मां सरस्वती को एक बहू की जरूरत थी। अमन की भेंट कुदारी ग्राम के रहने वाले लाखन सिंह और कोंच के रहने वाले चरण सिंह से हुई। दोनों ने गोरखपुर निवासी युवती पूजा से अमन का रिश्ता तय कर दिया।