सर, स्कूल के मिडडे मील में निकल रहे हैं कीड़े
स्द्बह्म ढ्ढठ्ठह्यद्गष्ह्लह्य ष्श्रद्वद्बठ्ठद्द श्रह्वह्ल द्बठ्ठ ह्यष्द्धश्रश्रद्य द्घश्रश्रस्त्र
By JagranEdited By: Updated: Mon, 22 Aug 2022 07:35 PM (IST)
सर, स्कूल के मिडडे मील में निकल रहे हैं कीड़े
जागरण संवाददाता, उरई : सर, स्कूल के मिडडे मील में हम सभी को कीड़ा परोसे जा रहे हैं। जबभी इसकी शिकायत प्रधानाध्यापक से करो तो वह मारपीट करने लगती हैं। जूनियर हाईस्कूल मौखरी के दर्जनों बच्चों ने ग्राम प्रधान गीता देवी के साथ मिलकर नगर मजिस्ट्रेट वीरेंद्र मौर्य को अपनी पीड़ा सुनाई। बच्चों का आरोप था कि प्रधानाध्यापक साधना गुप्ता रोज स्कूल देरी से आती हैं और कभी भी कक्षा में पढ़ाती नही हैं। वही बच्चों के साथ शिकायत करने पहुंची मौखरी की ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि प्रधानाध्यापक कोटेदार से सामान ले रही हैं। खाद्यान्न की सफाई न होने से उसमें कीड़ा निकल रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बच्चों को स्कूल में कीड़ा युक्त भोजन परोसा जा रहा है। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट को बताया कि इस संबंध में पूर्व में बेसिक शिक्षा अधिकारी से शिकायत भी की गई, लेकिन जांच में मामला रफादफा कर दिया गया। उन्होंने बताया कि भोजन भी बच्चों की संख्या के हिसाब से नहीं बनाया जा रहा है, जिससे अधिकांश बच्चे मिडडे मील से वंचित रह रहे हैं। शिकायत करने बाले बच्चों में वैष्णवी, पिंकी, रीता, आयुष, अंकुर, विशाल आदि छात्र छात्राएं मौजूद रहे। उधर, सिटी मजिस्ट्रेट ने प्रकरण पर जांच के आदेश दिए हैं।आपके शहर की हर बड़ी खबर, अब आपके फोन पर। डाउनलोड करें लोकल न्यूज़ का सबसे भरोसेमंद साथी- जागरण लोकल ऐप।